उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बर्फबारी से निखरी केदारघाटी की खूबसूरती, बर्फ की फाहों के बीच झूमे लोग - बर्फबारी में डांस का वीडियो

उत्तराखंड की पहाड़ियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं. केदारघाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी से घाटी का नजारा बेहद खूबसूरत हो गया है. जबकि, आसमान से गिरते बर्फ के फाहों की बीच ग्रामीण झूमते नजर आ रहे हैं.

snowfall in rudraprayag
रुद्रप्रयाग में बर्फबारी

By

Published : Feb 4, 2022, 6:45 PM IST

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी तो निचले क्षेत्रों में बारिश जारी है. बारिश और बर्फबारी के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. केदारघाटी के गांवों में भी बर्फबारी हो रही है. केदारनाथ, तुंगनाथ, मद्महेश्वर, चोपता, सारी गांव, शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण समेत अन्य क्षेत्रों में हिमपात हो रहा है. वहीं, केदारनाथ धाम में 6 फीट तक बर्फ जम चुकी है.

बीते दो दिनों से बर्फबारी के कारण चोपता-बदरीनाथ मोटरमार्ग भी बंद पड़ा हुआ है. लगातार बर्फबारी और बारिश होने से ठंड भी बढ़ गई है. बर्फबारी के कारण शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण का संपर्क ब्लाॅक एवं जिला मुख्यालय से कट गया है. यहां सड़क दो दिनों से आवाजाही के लिए बंद है, जबकि, बिजली और पानी की व्यवस्था भी ठप है.

बर्फ की फाहों के बीच झूमे ग्रामीण.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट पुलिस, इमरजेंसी में डायल करें 112 नंबर

बर्फ के आगोश में बाबा केदारःकेदारनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हो रही है. धाम में 6 फीट से ज्यादा तक बर्फ जमी हुई है. बर्फबारी के कारण केदारनाथ में पिछले दो महीने से पुनर्निर्माण कार्य भी ठप हैं. जबकि धाम में रहने वाले सभी मजदूर, कर्मचारी और पुलिस के जवान वापस लौट आए हैं. हालांकि, धाम में कुछ साधु-संत अभी भी रह हैं. केदारनाथ मुख्य मंदिर के आगे स्थित नंदी की प्रतिमा भी पूरी तरह से बर्फ से ढक चुकी है.

बर्फबारी देख झूमे ग्रामीणःवहीं, आसमान से गिरते बर्फ की फाहों को देख पर्यटक और ग्रामीण झूम उठे हैं. कई जगहों पर ग्रामीण बर्फबारी के बीच जश्न मनाते भी नजर आ रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. बारिश और बर्फबारी से किसान भी खुश नजर आ रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि यह बारिश और बर्फबारी उनकी रबी की फसलों के वरदान साबित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details