रुद्रप्रयाग: रेल प्रभावित संघर्ष समिति (rail affected struggle committee) की बैठक में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना (Rishikesh-Karanprayag Rail Project) से प्रभावित खांकरा दैजीमांडा (Rail affected Khankra Daijimanda) की ज्वलंत समस्याओं का निराकरण न होने पर विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही मूलभूत सुविधाओं पर कार्रवाई न होने की दशा में ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी (Khankara villagers warn of agitation) दी है.
खांकरा में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जनपद में रेल परियोजना का कार्य शुरू (Rail project work started) होने के दो वर्ष बाद भी मूलभूत सस्याओं का समाधान नहीं हो सका है. जिससे प्रभावितों में शासन-प्रशासन और रेलवे बोर्ड के खिलाफ खासा आक्रोश पनप रहा है. रेलवे सुरंग के लिए हुए भारी विस्फोटों के कारण क्षतिग्रस्त हुए मकानों की क्षतिपूर्ति अभी तक नहीं हुई. जबकि, तीन बार भूगर्भीय जांच टीम के साथ रेलवे अधिकारी मौका मुआयना कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें:India Smart City Award 2020: देहरादून स्मार्ट सिटी को दो श्रेणियों में मिला सम्मान