उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रेल प्रभावित संघर्ष समिति की बैठक, ग्रामीणों ने आंदोलन की दी चेतावनी - rail project in rudraprayag

रुद्रप्रयाग के खांकरा दैजीमांडा में रेल परियोजना प्रभावितों ने समस्या के निराकरण को लेकर रेल प्रभावित संघर्ष समिति बैनर तले बैठक की. बैठक में मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

रेल प्रभावित संघर्ष समिति की बैठक
रेल प्रभावित संघर्ष समिति की बैठक

By

Published : Jun 26, 2021, 3:52 PM IST

रुद्रप्रयाग: रेल प्रभावित संघर्ष समिति (rail affected struggle committee) की बैठक में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना (Rishikesh-Karanprayag Rail Project) से प्रभावित खांकरा दैजीमांडा (Rail affected Khankra Daijimanda) की ज्वलंत समस्याओं का निराकरण न होने पर विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही मूलभूत सुविधाओं पर कार्रवाई न होने की दशा में ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी (Khankara villagers warn of agitation) दी है.

ग्रामीणों ने आंदोलन की दी चेतावनी

खांकरा में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जनपद में रेल परियोजना का कार्य शुरू (Rail project work started) होने के दो वर्ष बाद भी मूलभूत सस्याओं का समाधान नहीं हो सका है. जिससे प्रभावितों में शासन-प्रशासन और रेलवे बोर्ड के खिलाफ खासा आक्रोश पनप रहा है. रेलवे सुरंग के लिए हुए भारी विस्फोटों के कारण क्षतिग्रस्त हुए मकानों की क्षतिपूर्ति अभी तक नहीं हुई. जबकि, तीन बार भूगर्भीय जांच टीम के साथ रेलवे अधिकारी मौका मुआयना कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें:India Smart City Award 2020: देहरादून स्मार्ट सिटी को दो श्रेणियों में मिला सम्मान

वक्ताओं का कहना है कि इस संबंध में डीएम द्वारा जांच कमेटी बनाई गई थी, लेकिन अभी तक क्षतिपूर्ति के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. ग्राम खांकरा में खनन निर्माण के दौरान गांव के ठीक ऊपर सुरंगनुमा खुल जाने के कारण भारी भू धसाव हुआ, जो पुन: बरसात में हो रहा है, जिसका स्थायी ट्रीटमेंट करवाया जाए.

रेल परियोजना प्रभावितों (Rudraprayag rail project affected) के परिवारजनों को रोजगार मुहैया न करवाए जाने से बेरोजगारों में रोष (anger among unemployed) व्याप्त है. प्रभावित क्षेत्रों के जल स्त्रोत सूखने के साथ ही चारा पत्ती पर विपरित असर हो रहा है. प्रभावितों गांवों के समुचित विकास स्वास्थ्य, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं धरातल नहीं दिखाई दे रही है.

उन्होंने कहा कि हमारी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो, ग्रामीणों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा. बैठक में जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र बिष्ट, संघर्ष समिति के बुद्धि बल्लभ ममगाईं, प्रधान खांकरा कैलाश लाल, पूर्व प्रधान नरेंद्र ममगाईं सहित कई लोग उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details