रुद्रप्रयागः मदोला गांव के लोगों ने अपने निजी संसाधनों से हाईटेक क्वॉरेंटाइन सेंटर तैयार किया है. इस क्वॉरेंटाइन सेंटर में सीसीटीवी कैमरे, टीवी, पानी, पंखा, शौचालय आदि की व्यवस्थाएं भी की गई हैं. फिलहाल ये सेंटर टेंट के भीतर संचालित हो रहा है और एक साथ इसमें 25 लोग क्वॉरेंटाइन हो सकते हैं. वहीं, प्रशासन ने ग्रामीणों के इस प्रयास की सराहना की है.
इन दिनों से देश-विदेश में फंसे प्रवासी लोग रुद्रप्रयाग लौट रहे हैं. यहां लौटने के बाद ग्रामीणों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. गांवों में स्कूल और पंचायत भवनों में लोगों को रखा जा रहा है. जिले के मदोला के ग्रामीणों ने अलग से क्वॉरेंटाइन केंद्र बनाया है. खास बात ये है कि क्वॉरेंटाइन में रखे गए लोगों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. इसके अलावा टीवी, पंखे आदि की भी सुविधा क्वॉरेंटाइन सेंटर में दी गई है.
ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी: एक जमाती मिला कोरोना पॉजिटिव, जिले में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 12