उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: हाॅट मिक्स प्लांट का ग्रामीणों ने किया विरोध - Public Works Department Ukhimath

रुद्रपुर जिले के किणझाणी गांव के गोरता तोक में स्थित हाॅट मिक्स प्लांट का ग्रामीणों ने विरोध किया. लेकिन ग्रामीणों के विरोध के बावजूद प्लांट संचालक मनमानी तरीके से प्लांट का संचालन कर रहा है.

etv bharat
हाॅट मिक्स प्लांट का ग्रामीण कर रहे है विरोध

By

Published : Sep 28, 2020, 8:13 PM IST

Updated : Sep 29, 2020, 12:51 PM IST

रुद्रप्रयाग: चन्द्रनगर क्षेत्र अन्तर्गत किणझाणी गांव के गोरता तोक में स्थित हाॅट मिक्स प्लांट का ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों का कहना है हाॅट मिक्स प्लांट का संचालन अवैध रूप से हो रहा है. ग्रामीणों की खुली बैठक में इस प्लांट का विरोध भी किया जा चुका है, लेकिन बावजूद इसके प्लांट संचालक मनमानी पर उतरा हुआ है.

हाॅट मिक्स प्लांट का ग्रामीणों ने किया विरोध

दरअसल, मोहनखाल-चन्द्रनगर क्षेत्र की दूरस्थ ग्राम पंचायत किणझाणी के आबादी वाले क्षेत्र में हाॅट मिक्स प्लांट लगा हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि यह प्लांट उनकी जानकारी के बगैर लगा हुआ है. ग्रामीण तीन बार खुली बैठक में इसका विरोध कर चुके हैं. लेकिन प्लांट का संचालन बंद नहीं हो रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि प्लांट में बाहरी व्यक्ति कार्य करने आते हैं. ऐसे में ग्रामीणों में कोरोना महामारी फैलने का भय बना हुआ है. क्षेत्र में धूल उड़ने से लोगों को सांस लेने में तकलीफें हो रही हैं. जबकि क्षेत्र के पर्यावरण को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है.

ये भी पढ़ें :मुख्यमंत्री बाल पोषण अभियान में लापरवाही, सीडीओ ने रोका डीपीओ का वेतन

लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ के अधिशासी अभियंता मनोज भटट ने कहा कि बांसबाड़ा-कणसिल-चन्दनगर-मोहनखाल मोटरमार्ग पर डामरीकरण का कार्य चल रहा है. डामरीकरण करने को लेकर कुछ दिनों के लिए हाॅट मिक्स प्लांट लगाया गया है, लेकिन ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों को मनाने के बहुत प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन ग्रामीण नहीं मान रहे हैं. इस संबंध में शासन को अवगत कराया जायेगा.

Last Updated : Sep 29, 2020, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details