रुद्रप्रयाग: चन्द्रनगर क्षेत्र अन्तर्गत किणझाणी गांव के गोरता तोक में स्थित हाॅट मिक्स प्लांट का ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों का कहना है हाॅट मिक्स प्लांट का संचालन अवैध रूप से हो रहा है. ग्रामीणों की खुली बैठक में इस प्लांट का विरोध भी किया जा चुका है, लेकिन बावजूद इसके प्लांट संचालक मनमानी पर उतरा हुआ है.
दरअसल, मोहनखाल-चन्द्रनगर क्षेत्र की दूरस्थ ग्राम पंचायत किणझाणी के आबादी वाले क्षेत्र में हाॅट मिक्स प्लांट लगा हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि यह प्लांट उनकी जानकारी के बगैर लगा हुआ है. ग्रामीण तीन बार खुली बैठक में इसका विरोध कर चुके हैं. लेकिन प्लांट का संचालन बंद नहीं हो रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि प्लांट में बाहरी व्यक्ति कार्य करने आते हैं. ऐसे में ग्रामीणों में कोरोना महामारी फैलने का भय बना हुआ है. क्षेत्र में धूल उड़ने से लोगों को सांस लेने में तकलीफें हो रही हैं. जबकि क्षेत्र के पर्यावरण को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है.