रुद्रप्रयागःसोशल मीडिया में भालू के उत्पात का वीडियो जमकर वायरल (bear video viral) हो रहा है. करीब 2 मिनट 27 सेकेंड के इस वीडियो में भालू टिनशेड को उखाड़ रहा है और भीतर घुसने का प्रयास कर रहा है. वीडियो में कुत्तों के भौंकने की आवाज भी सुनाई दे रही है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो केदारघाटी के बष्टी गांव का है, जहां पर भालू के आतंक से ग्रामीण काफी खौफजदा हैं.
दरअसल, जिले के कई इलाकों में भालू का आतंक बना हुआ है. भालू के आतंक के कारण ग्रामीण शाम होते ही घरों में दुबकने को मजबूर हैं. काश्तकारों की फसलों के साथ ही भालू मवेशियों को अपना शिकर बना रहा है, जबकि ग्रामीणों पर भी हमला कर रहा है. ऐसे में ग्रामीण इलाकों में भालू का आतंक दहशत का रूप लेता जा रहा है. ग्रामीण जनता भालू से निजात दिलाने के लिए सरकार और वन विभाग से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उनकी मांग को अनसुना किया जा रहा है. ऐसे में ग्रामीण जनता में आक्रोश फैलता जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी के लाटा गांव में भालू ने महिला पर किया हमला, हालत गम्भीर
रुद्रप्रयाग जिले के धनपुर, बच्छणस्यूं, रानीगढ़, भरदार, सिलगढ़, बांगर पट्टी के साथ केदारघाटी के विभिन्न क्षेत्रों में भालू का आतंक बना हुआ है. सोशल मीडिया पर केदारघाटी के बष्टी गांव में भालू के आतंक का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि भालू गौशाला का दरवाजा को तोड़ने का प्रयास कर रहा है, लेकिन वह सफल नहीं हो पा रहा है. उसके आस-पास से कुत्तों के भौंकने की भी आवाज आ रही है और कोई व्यक्ति भालू का वीडियो बना रहा है. काफी देर प्रयास करने के बाद जब भालू सफल नहीं हो पाता है तो वह वहां से चला जाता है. भालू का यह दहशत भरा रूप देखकर हर कोई खौफ में है.