रुद्रप्रयागः मद्महेश्वर धाम के मुख्य पड़ाव रांसी स्थित राकेश्वरी मंदिर में चोरी की घटना से हड़कंप मचा हुआ है. मंदिर से देवी के सोने व चांदी के आभूषण और छत्र चोरी हुआ है. मुख्य द्वार और गर्भगृह का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. वहीं, राकेश्वरी मंदिर में चोरी की घटना से लोगों में भारी रोष है. उधर, केदारनाथ हेली टिकट के नाम पर ठगी करने वाले तीन शातिर पुलिस के हाथ लगे हैं.
दरअसल, गुरुवार देर रात राकेश्वरी मंदिर रांसी में अज्ञात चोरों ने मुख्य द्वार और गर्भगृह का ताला तोड़कर देवी के आभूषण एवं छत्र चोरी कर लिए. शुक्रवार सुबह जब हर रोज की तरह पुजारी पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे तो मुख्य द्वार पर लगा ताला गायब मिला. जब वो द्वार खोलकर अंदर पहुंचे तो गर्भगृह के द्वार का भी ताला टूटा मिला. इतना ही नहीं गर्भगृह से देवी के सोने, चांदी के आभूषण, मूर्तियां और छत्र गायब मिले.
वहीं, पुजारी तत्काल इसकी सूचना मंदिर समिति के अध्यक्ष जगत सिंह पंवार, बदरी केदार मंदिर समिति के पूर्व सदस्य शिव सिंह और ग्रामीणों को दी. राकेश्वरी मंदिर में चोरी की घटना आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. चंद्रकल्याणी राकेश्वरी मंदिर आठ जूला के अध्यक्ष जगत सिंह पंवार ने बताया कि मंदिर के गर्भगृह से 1 सोने की नथ, चांदी की 10 मूर्तियां, 2 मुकुट, 4 माला, 2 बड़े और 4 छोटे चांदी के छत्र, 1 चांदी का हार, 1 सोने का छत्र और 1 चांदी के दीपक चोरी हुए हैं.
उन्होंने चोरी की प्राथमिकी ऊखीमठ तहसील में दर्ज कराई है. ऊखीमठ तहसील और पुलिस प्रशासन की टीम घटना की जांच के लिए रांसी गांव पहुंची. जहां अहम सबूत जुटाई. बता दें कि 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र भी शुरू हो रहे हैं. ऐसे में नवरात्र से ठीक 2 दिन पहले चोरी की घटना से आस्था को भी गहरी ठेस पहुंची है.
बदरी केदार मंदिर समिति के पूर्व सदस्य शिव सिंह ने कहा कि यह मंदिर आस्था का केंद्र है. चोरों ने ठीक नवरात्र से पहले चोरी की अंजाम देकर बड़ा अधर्म किया है. यह क्षेत्र के लिए किसी अशुभ संकेत से कम नहीं हैं. वहीं, जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है.