उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग के जंगल में लगी आग, ग्रामीणों का आरोप- वन विभाग ने नहीं ली सुध - fire in the jungles of rudraprayag

रुद्रप्रयाग कलेक्ट्रेट के पीछे के जंगल में गुरुवार से आग लगी हुई है. ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी वन विभाग इसकी सुध नहीं ले रहा है.

fire
आग

By

Published : Jun 19, 2020, 7:48 PM IST

रुद्रप्रयाग:पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश न होने के कारण गर्मी अत्यधिक बढ़ गई है. वहीं, दूसरी ओर जंगलों में आग लगनी शुरू हो गई है. गुरुवार से रुद्रप्रयाग कलेक्ट्रेट के पीछे के जंगल में आग लगी हुई है. लेकिन वन विभाग अभी तक इसे बुझाने नहीं पहुंचा है. आग लगने की सूचना विभाग को दे दी गई थी. बता दें कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार जंगलों में आग कम लगी है. लेकिन गर्मी इसी प्रकार जारी रही तो अन्य जंगलों में भी आग लगने की आशंका हैं.

रुद्रप्रयाग के जंगल में लगी आग.

रुद्रप्रयाग जिले के जंगलों में भी अब आग लगनी शुरू हो गई है. लाॅकडाउन के बीच अप्रैल-मई महीने में जिले के किसी भी जंगल में आग नहीं लगी. लेकिन अनलाॅक होने के बाद पहली बार आग लगने की घटना रुद्रप्रयाग में सामने आई है. यह आग जंगल में गुरुवार से लगी है, लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं है. समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया तो, प्राकृतिक वन संपदा जलकर राख हो जाएगी. बीते कई दिनों से रुद्रप्रयाग शहर और आस-पास के क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई है. इस कारण गर्मी भी अत्यधिक बढ़ गई है. ऐसे में जंगलों में आग फैल रही है.


भाजपा मंडल अध्यक्ष गंभीर सिंह बिष्ट ने बताया कि कलेक्ट्रेट के पीछे वाले जंगल में गुरुवार से आग लगी हुई है. लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि वन विभाग को भी इसकी सूचना दी गई है.

पढ़ें:अल्मोड़ाः पेयजल योजना की अनदेखी से लोग प्यासे, कुंजवाल ने जताई नाराजगी

वहीं, क्षेत्र पंचायत सदस्य गौरव शुक्रियाल ने कहा कि जंगल इसी प्रकार जलते रहे तो स्थानीय जनता को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने वन विभाग से शीघ्र ही आग पर काबू पाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details