रुद्रप्रयाग:जिले में इन दिनों सोशल मीडिया एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो रात के समय का है, जब अंग्रेजी शराब की दुकान से कुछ लोग अवैध तरीके से तस्करी कर रहे हैं और प्राइवेट वाहन में शराब लेकर जा रहे हैं. इस वीडियो का जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया, जिसके बाद आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने शराब की दुकान का निरीक्षण किया और दुकान में सील किये गये ताले को खोलकर अंदर देखा.
दरअसल, रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के न्यू बस अड्डे स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में आधी रात के समय कुछ लोग शराब की दुकान के भीतर से पेटियों को निकालकर प्राइवेट वाहन में भर रहे हैं.
यह वीडियो सोशल मीडिया में फैलने के बाद जिलाधिकारी ने आनन-फानन में जांच टीम गठित की और टीम को मौके पर निरीक्षण के लिए भेजा. मौके पर पहुंचे आबकारी अधिकारी केपी सिंह, आबकारी इंस्पेक्टर एनएस मर्तोलिया एवं पुलिस उपाधीक्षक गणेश कोहली ने शराब की दुकान का निरीक्षण किया. टीम में ठेका संचालक को भी शामिल किया गया और सभी ने दुकान की सील, स्टॉक रजिस्टर एवं शराब की पेटियों की जांच की. जांच में सभी कुछ सही पाया गया.