उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रात के समय शराब की तस्करी का वीडियो वायरल, जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान - Deputy Superintendent of Police Ganesh Kohli

रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के न्यू बस अड्डे स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिला प्रशासन ने इस वीडियो का संज्ञान लिया है.

Rudraprayag Viral Video
Rudraprayag Viral Video

By

Published : Jun 3, 2021, 10:08 PM IST

रुद्रप्रयाग:जिले में इन दिनों सोशल मीडिया एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो रात के समय का है, जब अंग्रेजी शराब की दुकान से कुछ लोग अवैध तरीके से तस्करी कर रहे हैं और प्राइवेट वाहन में शराब लेकर जा रहे हैं. इस वीडियो का जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया, जिसके बाद आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने शराब की दुकान का निरीक्षण किया और दुकान में सील किये गये ताले को खोलकर अंदर देखा.

रात के समय शराब की तस्करी का वीडियो वायरल.

दरअसल, रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के न्यू बस अड्डे स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में आधी रात के समय कुछ लोग शराब की दुकान के भीतर से पेटियों को निकालकर प्राइवेट वाहन में भर रहे हैं.

यह वीडियो सोशल मीडिया में फैलने के बाद जिलाधिकारी ने आनन-फानन में जांच टीम गठित की और टीम को मौके पर निरीक्षण के लिए भेजा. मौके पर पहुंचे आबकारी अधिकारी केपी सिंह, आबकारी इंस्पेक्टर एनएस मर्तोलिया एवं पुलिस उपाधीक्षक गणेश कोहली ने शराब की दुकान का निरीक्षण किया. टीम में ठेका संचालक को भी शामिल किया गया और सभी ने दुकान की सील, स्टॉक रजिस्टर एवं शराब की पेटियों की जांच की. जांच में सभी कुछ सही पाया गया.

आबकारी अधिकारी केपी सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद शराब की दुकान का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान रजिस्टर देखा गया और शराब की पेटियों की जांच की गई. शराब की पेटियों के साथ कोई भी छेड़खानी नहीं हुई है और ना ही दुकान के सील को खोला गया है. ऐसे में लगता है कि यह वीडियो पुराना है. शराब की दुकान में स्टॉक पूरा है.

पढ़ें- कोरोना की मार: वित्तीय वर्ष में प्रदेश को दो महीने में हुआ एक हजार करोड़ का नुकसान

वहीं पुलिस उपाधीक्षक गणेश कोहली ने बताया कि जांच जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शराब की दुकान का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में सभी चीजें सही पायी गई हैं. सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसकी जांच की जायेगी. यह पता लगाया जायेगा कि यह वीडियो कब बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details