ETV Bharat Uttarakhand

उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में पश्चिम बंगाल के यात्रियों का वाहन खाई में गिरा, 5 लोग घायल - रुद्रप्रयाग ताजा समाचार

रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ चोपता गोपेश्वर नेशनल हाईवे पर पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर खाई में जा गिरा. हादसे में 5 लोगों को चोटें आई हैं. इनमें एक महिला की हालत गंभीर है. सभी यात्री केदारनाथ धाम के दर्शन के बाद बदरीनाथ धाम जा रहे थे. हादसा सुबह 3 बजे हुआ है.

accident in rudraprayag
रुद्रप्रयाग में हादसा
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 1:11 PM IST

रुद्रप्रयागःऊखीमठ चोपता गोपेश्वर नेशनल हाईवे पर यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर खाई में जा गिरा. वाहन में 9 लोग सवार थे. हादसे में 4 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं. एक यात्री को गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, घटना बुधवार सुबह करीब तीन बजे की है. सभी यात्री पश्चिम बंगाल के हैं जो बदरीनाथ धाम दर्शन के लिए जा रहे थे.

ऊखीमठ चोपता गोपेश्वर राजमार्ग में ताला मस्तुरा पर टेंपो ट्रैवलर UK 07 PA 2867 बेकाबू होकर सड़क से करीबन 20 मीटर नीचे खाई में गिर गया. सूचना मिलने पर डीडीआरएफ (डिस्टिक डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) की टीम तहसील ऊखीमठ से मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक व्यक्ति की मौत और सात घायल

दुर्घटनाग्रस्त वाहन में चालक समेत 9 लोग सवार थे. सभी यात्री पश्चिम बंगाल के कोलकाता के रहने वाले हैं. दुर्घटना में 5 में से 4 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं. एक यात्री माओ अरोड़ा पत्नी समारेश अरोड़ा उम्र 33 साल के सिर पर गंभीर चोटें हैं. जिन्हें ऊखीमठ हॉस्पिटल से प्राथमिक उपचार के बाद जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया है, बाकी सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details