रुद्रप्रयाग:यात्रियों को लेकर गौरीकुंड जा रहा एक मैक्स वाहन काकड़ागाड़ में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. इस हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह ये वाहन यात्रियों को लेकर केदारनाथ के लिये निकला था. वाहन चालक ने अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया और वाहन गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई, जबकि उसमें सवार तीन लोग घायल हो गए. सभी घायल यात्रियों को इलाज के लिए चिकित्सालय भेजा गया है.