रुद्रप्रयाग: राज्य के होनहार शिक्षक आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. अपनी काबिलियत के दम पर चारों ओर चमक बिखेरने वाले ऐसे शिक्षकों ने अनेकों बार समूचे प्रदेश का मान बढ़ाया है. साथ ही साथ नौनिहालों के भविष्य को भी संवारने में पीछे नहीं हैं. जिले के ऐसे ही एक शिक्षक का चयन अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हुआ है.
शिक्षक प्रभात पुंडीर का सिविल सर्विसेज टीम में चयन: रुद्रप्रयाग जिले के विकासखंड अगस्त्यमुनि के राइंका खेड़ाखाल में कार्यरत व्यायाम शिक्षक प्रभात सिंह पुंडीर का राष्ट्रीय अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है. उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार जनों के साथ विद्यालय में हर्षोल्लास का माहौल है, वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है. पुंडीर सिर्फ एक खिलाड़ी ही नहीं, अपितु एक कोच की भूमिका में भी सदैव आगे रहे हैं.
पुंडीर के खाते में अनेक उपलब्धियां: इस बार उनके विद्यालय से एक बालिका का चयन भी एथलेटिक्स में राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है, जो कि इसी महीने पटना (बिहार) में प्रतिभाग करेगी. साथ ही साथ उनकी एक और होनहार क्रिकेट खिलाड़ी सभ्या, जो आज देहरादून में क्रिकेट की बारीकियां सीख रही है और हाल ही में उत्तराखंड अंडर-23 महिला वर्ग का कैम्प जो कि काशीपुर में लगा था, उसमें प्रतिभाग किया था. विद्यालय से ही दूसरी दूसरी भूतपूर्व क्रिकेट खिलाड़ी बबीता ने भी हाल ही में नार्थ जोन विश्वविद्यालय स्तर पर केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल से हिमाचल प्रदेश में हुई प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था.
दिल्ली में होगी अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज क्रिकेट प्रतियोगिता: स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून में उत्तराखंड खेल निदेशालय द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट ट्रायल के दौरान शिक्षक प्रभात पुंडीर ने अपने शानदार प्रदर्शन से प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का किया. बता दें कि इस प्रतियोगिता का आयोजन केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड द्वारा 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक देश की राजधानी नई दिल्ली में किया जा रहा है, जिसमें समस्त राजकीय कर्मचारी एवं अधिकारी भाग ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: झोपड़ी में रहती है उत्तराखंड की पहली इंटरनेशनल रग्बी प्लेयर, मेडल जीतने के बाद भी ठेले पर बेच रही चाय!