उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस के जवान बने 'कोरोना वॉरियर्स', बीमार बुजुर्ग की बचाई जान - CORONA LOCKDOWN

उत्तराखंड पुलिस के 'कोरोना वॉरियर्स' लोगों को अस्पताल ले जाने के साथ-साथ गरीब और असहाय लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं.

needy person
उत्तराखंड पुलिस के ‘कोरोना वॉरियर्स’

By

Published : Apr 1, 2020, 7:09 PM IST

Updated : Apr 1, 2020, 8:00 PM IST

रुद्रप्रयाग: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरा देश 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है. इस दौरान गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए पुलिस के जवान आगे आ रहे हैं. बुधवार को ग्वाड़ नगरासू में एक बुजुर्ग व्यक्ति की तबीयत खराब होने की सूचना पर पुलिस ने बुजुर्ग को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया और इलाज होने के बाद उन्हें सकुशल घर छोड़ दिया.

जानकारी के मुताबिक चौकी घोलतीर को सूचना मिली थी कि ग्वाड़ नगरासू में बुजुर्ग कल्याण सिंह को पेट में दर्द हो रहा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस बुजुर्ग को स्वास्थ्य केंद्र नगरासू ले गई और उपचार के बाद वापस घर छोड़कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें:CORONA: लॉकडाउन के बीच 'महादान', रिसर्च के लिए शख्स ने किया शरीर दान

वहीं, लॉकडाउन के दौरान मजदूरों के खाने का संकट हो गया है. सोनप्रयाग पुलिस ने इलाके में चार गरीब मजदूर लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई. इसके साथ ही सोनप्रयाग पुलिस के जवान स्थानीय लोगों से लॉकडाउन का पालन और घरों में रहने की अपील कर रहे हैं.

Last Updated : Apr 1, 2020, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details