उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Khelo India में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने जीते 16 मेडल, सरकार की अनदेखी से छलका दर्द! - Uttarakhand Players shine in Khelo India

कश्मीर के गुलमर्ग में खेलो इंडिया प्रतियोगिता के तहत आयोजित स्की एंड स्नो प्रतियोगिता में जोशीमठ के खिलाड़ियों ने 16 मेडल जीते. जिसको लेकर रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के रैंतोली में खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ. इस दौरान खिलाड़ियों ने प्रदेश सरकार से सहायता नहीं मिलने पर नाराजगी जताई.

Etv Bharat
उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने जीते 16 मेडल

By

Published : Feb 17, 2023, 8:12 PM IST

Updated : Feb 17, 2023, 8:56 PM IST

उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने जीते 16 मेडल

रुद्रप्रयाग: खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत कश्मीर के गुलमर्ग में पांच दिवसीय स्की एंड स्नो प्रतियोगिता आयोजित किया गया. जिसमें उत्तराखंड की टीम ने 16 मेडल अपने नाम किए. उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 6 गोल्ड, 5 सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा जमाया. प्रतियोगिता से लौटने पर रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के रैंतोली में खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान खिलाड़ियों का सरकार से सहायता नहीं मिलने पर दर्द छलका.

बता दें कि खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत कश्मीर के गुलमर्ग में 10 से 14 फरवरी तक नेशनल स्की एंड स्नो प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम ने भी भाग लिया. जिसमें अल्पाइन स्की प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को तीन गोल्ड, दो सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया. जबकि विंटर गेम्स में तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल मिले. टीम में जोशीमठ से 35 सदस्य शामिल थे, जिनका रुद्रप्रयाग आगमन पर स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया.

नगर क्षेत्र के रैंतोली में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में खिलाड़ियों की टीम मैनेजर रविन्द्र कंडारी, कोऑर्डिनेटर संतोष पंवार एवं कोच विवेक ने बताया जोशीमठ के युवाओं ने चार दिन की तैयारी के बाद प्रतियोगिता में भाग लिया और पूरी मेहनत के बाद युवाओं को सफलता हाथ लगी है. खिलाड़ियों ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. सभी खिलाड़ी स्वयं के खर्चे पर प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे थे. इनमें प्रदेश के 12 गोल्ड मेडलिस्ट भी शामिल रहे.
ये भी पढ़ें:Bobby Panwar Met Protesters: बेरोजगार आंदोलनकारियों से मिलने पहुंचे बॉबी पंवार, शहीद स्थल से धरना कराया स्थगित

उन्होंने कहा 35 सदस्यीय टीम को प्रदेश सरकार ने किसी भी स्तर से आर्थिक मदद नहीं की. प्रतियोगिता में युवक एवं युवतियों ने बेहतर प्रदर्शन कर 16 मेडल अपने नाम किए हैं. टीम में शामिल युवा खिलाड़ी भवन कंडारी, भारती, मानसी, प्रियांशु और महक ने कहा सरकार की खेल नीति युवाओं के लिए कोई काम नहीं आ रही है. खिलाड़ी अपने संसाधन से खेलों में भाग ले रहे हैं. एक ओर सरकार खेल को बढ़ावा देने की बात कर रही है, दूसरी ओर खिलाड़ियों की आर्थिक मदद तक नहीं की जा रही है. खिलाड़ियों ने कहा खेल में प्रतिभाग से लेकर आने-जाने में करीब साढ़े तीन लाख खर्च हुआ है.

कांग्रेस प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा भाजपा सरकार खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं में आने-जाने के लिए भी मदद नहीं कर रही है. ऐसे में खिलाड़ी स्वयं अपने खर्चे पर प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में स्की एंड स्नो प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम ने भाग लिया और पूरी मेहनत के साथ गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किए.

उन्होंने कहा पूर्व की सरकारों में खिलाड़ियों को उनके अच्छे प्रदर्शन पर एक-एक लाख रुपए के नगद पुरस्कार दिए जाते थे, लेकिन वर्तमान में खिलाड़ी अपने संसाधनों से उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. सरकार के उदासीन रवैये के कारण खेल प्रेमियों में भारी उदासीनता देखने को मिल रही है.

Last Updated : Feb 17, 2023, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details