रुद्रप्रयाग: खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत कश्मीर के गुलमर्ग में पांच दिवसीय स्की एंड स्नो प्रतियोगिता आयोजित किया गया. जिसमें उत्तराखंड की टीम ने 16 मेडल अपने नाम किए. उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 6 गोल्ड, 5 सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा जमाया. प्रतियोगिता से लौटने पर रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के रैंतोली में खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान खिलाड़ियों का सरकार से सहायता नहीं मिलने पर दर्द छलका.
बता दें कि खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत कश्मीर के गुलमर्ग में 10 से 14 फरवरी तक नेशनल स्की एंड स्नो प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम ने भी भाग लिया. जिसमें अल्पाइन स्की प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को तीन गोल्ड, दो सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया. जबकि विंटर गेम्स में तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल मिले. टीम में जोशीमठ से 35 सदस्य शामिल थे, जिनका रुद्रप्रयाग आगमन पर स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया.
नगर क्षेत्र के रैंतोली में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में खिलाड़ियों की टीम मैनेजर रविन्द्र कंडारी, कोऑर्डिनेटर संतोष पंवार एवं कोच विवेक ने बताया जोशीमठ के युवाओं ने चार दिन की तैयारी के बाद प्रतियोगिता में भाग लिया और पूरी मेहनत के बाद युवाओं को सफलता हाथ लगी है. खिलाड़ियों ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. सभी खिलाड़ी स्वयं के खर्चे पर प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे थे. इनमें प्रदेश के 12 गोल्ड मेडलिस्ट भी शामिल रहे.
ये भी पढ़ें:Bobby Panwar Met Protesters: बेरोजगार आंदोलनकारियों से मिलने पहुंचे बॉबी पंवार, शहीद स्थल से धरना कराया स्थगित