उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुरुवार को केदारनाथ जाएंगे राज्यपाल गुरमीत सिंह, सीमांत गांव मलारी का भी करेंगे दौरा - रुद्रप्रयाग ताजा खबर

Governor Gurmit Singh Kedarnath Visit 28 सितंबर को राज्यपाल गुरमीत सिंह केदारनाथ धाम जाएंगे. ऐसे में उनके दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. केदारनाथ के बाद राज्यपाल का चमोली के सीमांत गांव मलारी जाने का भी कार्यक्रम है.

Gurmit Singh Will Visit Kedarnath Dham
राज्यपाल गुरमीत सिंह

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 27, 2023, 3:25 PM IST

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह कल यानी 28 सितंबर को केदारनाथ दौरे पर रहेंगे. राज्यपाल के दौरे को लेकर सभी तैयारियां मुकम्मल की जा रही हैं. इसके लिए डीएम सौरभ गहरवार ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि राज्यपाल चमोली के सीमांत गांव मलारी भी जाएंगे.

राज्यपाल गुरमीत सिंह

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, राज्यपाल गुरमीत सिंह 28 सितंबर यानी गुरुवार को सुबह 7:10 बजे जीटीसी हेलीपैड देहरादून से हेलीकॉप्टर के जरिए केदारनाथ के लिए उड़ान भरेंगे. वो सुबह 7:55 बजे केदारनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे. ऐसे में उनके दौरे को लेकर केदारनाथ में 7:55 से 9:20 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है. वहीं, बाबा केदार के दर्शन आदि के बाद राज्यपाल गुरमीत सिंह सुबह 9:30 बजे हेलीकाॅप्टर के जरिए चमोली के आईटीबीपी हेलीपैड मलारी के लिए प्रस्थान करेंगे.

रुद्रप्रयाग डीएम सौरभ गहरवार ने राज्यपाल गुरमीत सिंह के दौरे को लेकर तमाम अधिकारियों को हेलीपैड समेत कार्यक्रम स्थल पर शांति, कानून, यातायात एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को जुटाने के निर्देश दिए हैं. राज्यपाल गुरमीत सिंह के केदारनाथ धाम में आगमन से विदाई तक के लिए ऊखीमठ एसडीएम जितेंद्र वर्मा को मुख्य कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड और पूरे कार्यक्रम के दौरान ऑल ओवर मजिस्ट्रेट बनाया गया है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में आपदा से 'आफत', राज्यपाल ने सरकार को दिए सुझाव, एजेंसियों के बीच समन्वय की कही बात

वहीं, रुद्रप्रयाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एचसीएस मर्तोलिया केदारनाथ में मेडिकल टीम, ऑक्सीजन, ब्लड ग्रुप की समुचित व्यवस्था मुकम्मल करेंगे. इसी तरह केदारनाथ धाम में मंदिर परिसर के सेक्टर अधिकारी आशीष सिंह को कार्यक्रम स्थल प्रभारी, जीएमवीएन क्षेत्रीय प्रबंधक सुदर्शन सिंह खत्री को भोजन, जलपान और अल्प विश्राम आदि की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी है.

बदरी केदार मंदिर समिति के कार्याधिकारी रमेश चंद्र तिवारी मंदिर दर्शन, पूजा अर्चना की समुचित व्यवस्था करेंगे. जबकि, लोनिवि सहायक अभियंता अजय थपलियाल आवश्यक व्यवस्थाएं देखेंगे. केदारनाथ नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी चंद्रशेखर चौधरी को साफ सफाई व्यवस्था बनानी होगी. रुद्रप्रयाग तहसीलदार राम किशोर ध्यानी चारधाम हेलीपैड़ गुप्तकाशी के निमित्त मजिस्ट्रेट रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details