उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Assembly Speaker ऋतु खंडूड़ी ने की छोटे जिलों की वकालत, सदन में कांग्रेस MLAs के व्यवहार को गलत बताया - विधानसभा बजट सत्र

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने छोटे जिले बनाने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि छोटे जिले बनने से लोगों को सहूलियत होगी और विकास कार्यों को भी गति मिलेगी. ऋतु खंडूड़ी ने ये बात रुद्रप्रयाग कालीमठ मां काली मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद कही.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 18, 2023, 1:16 PM IST

Updated : Mar 18, 2023, 2:01 PM IST

ऋतु खंडूड़ी ने की छोटे जिलों की वकालत

रुद्रप्रयाग:गैरसैंण में विधानसभा बजट सत्र की समाप्ति के बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कालीमठ पहुंचकर मां काली के दर्शन व पूजा की. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने तिलवाड़ा में कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. वहीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने गैरसैंण को जिला बनाने की मांग का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि छोटे जिले बनने से विकास की गति भी तेज होगी और जनता को सुविधाएं मिलेंगी.

कांग्रेस विधायकों का व्यवहार उत्तराखंड की संस्कृति अनुरूप नहीं-ऋतु: गैरसैंण में बजट सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस बार बजट सत्र बहुत अच्छा रहा, लेकिन जिस तरह से कांग्रेस के विधायकों ने जो व्यवहार किया, वह उत्तराखंड की संस्कृति नहीं रही है. हो सकता है अन्य राज्यों में ऐसा होता हो, सदन में शांति से विधायक अपनी बात रखने के लिए स्वतंत्र हैं. मगर लोकतांत्रिक तरीके से बहस होनी चाहिए. वहीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने गैरसैंण को जिला बनाने की मांग का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि वे खुद कोटद्वार से विधायक हैं और कोटद्वार को जिला बनाने की मांग कर रही हैं. छोटे जिले बनने से विकास की गति भी तेज होगी और जनता को सुविधाएं मिलेंगी.
पढ़ें-गैरसैंण विधानसभा सत्र में फिर रचे गए कई इतिहास, डालिए एक नजर

गैरसैंण जिला बने तो खुशी होगी-ऋतु: अगर सरकार गैरसैंण को जिला बनाती है, उन्हें बहुत खुशी होगी. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए छोटे-छोटे जिले आज भी आवश्यकता हैं. वर्षभर में तीन से चार माह गैरसैंण में सरकार का आना-जाना रहे, इसको लेकर सीएम से चर्चा हुई है. अगले छह माह में सरकार इस विषय पर योजना बनाएगी. उन्होंने कहा कि अगर गैरसैंण को जिला बनाया जाता है, तो व्यक्तिगत तौर पर उन्हें खुशी होगी. प्रदेश के चहुमुंखी विकास के लिए छोटे-छोटे जनपद बनाए जाने जरूरी हैं. इससे लोगों के लिए अपनी समस्याएं अधिकारियों तक पहुंचाने में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के पंजीकरण को देखते हुए उम्मीद है कि इस बार यात्रा में नया रिकार्ड कायम होगा.

Last Updated : Mar 18, 2023, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details