रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि के विजयनगर इलाके में शनिवार को कई लोग उस समय हादसे का शिकार होने से बच गए, जब अनियंत्रित हाइड्रा क्रेन ने दो ऑल्टो और एक बोलेरो कार सहित एक बाइक को टक्कर मारकर सड़क किनारे फेंक दिया. इस हादसे में दो दुकानों को काफी नुकसान पहुंचा है. गनीमत रही कि इस दौरान किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई.
अनियंत्रित हाइड्रा क्रेन ने तीन कारों को मारी जोरदार टक्कर - अगस्त्यमुनि में सड़क हादसा
इस हादसे में तीन कार और बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं. वहीं दो दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है. क्रेन का ड्राइवर पुलिस की हिरासत में है.
![अनियंत्रित हाइड्रा क्रेन ने तीन कारों को मारी जोरदार टक्कर augustmuni](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11438017-thumbnail-3x2-kj.jpg)
जानकारी के मुताबिक आरजीबी कंपनी के तेज रफ्तार हाइड्रा क्रेन ने विजयनगर से अगस्त्यमुनि जा रहे पंकज बिष्ट की ऑल्टो कार को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार 50 मीटर पीछे आकर सड़क से नीचे मॉडर्न टेलर की दुकान में जा घुसी. इसके बाद क्रेन ने पीछे से आ रही सत्येंद्र सिंह की कार को भी टक्कर मारी. ये कार सड़क के ऊपर की ओर गढ़वाल ज्वेलर्स की दुकान पर जा गिरी. इस दौरान एक बाइक भी टक्कर की शिकार हुई.
इस घटना के बाद क्रेन ड्राइवर ने मौके से फरार होने की कोशिश की लेकिन स्थानीय लोगों ने उसको थोड़ी ही दूरी पर पकड़ लिया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया था. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने क्रेन को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू कराया. इसके बाद पुलिस क्रेन को थाने ले गई. ड्राइवर ने हादसे का कारण ब्रेक फेल होना बताया.