रुद्रप्रयाग: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने केदारनाथ धाम में बाबा केदार का दर्शन-पूजन किया. कोरोना संक्रमण के चलते उमा भारती ने किसी से मुलाकात नहीं की और मंदिर परिक्रमा के बाद वापस अपने कमरे में चलीं गईं.
सोमवार को सुबह 11.30 बजे पूर्व केंद्रीय मंत्री हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचीं. मंदिर परिसर में स्थित नंदी की मूर्ति से ही उन्होंने आराध्य भगवान केदार के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने धाम में मौजूद यात्रियों, मंदिर कर्मचारियों से भी कोई मुलाकात नहीं की. इस दौरान उमा भारती बाबा केदार की संध्या आरती में शामिल हुईं. जिला प्रशासन के मुताबिक पूर्व केंद्रीय मंत्री मंगलवार को मंदिर में दर्शन के बाद देहरादून के लिए रवाना होंगी.