रुद्रप्रयाग: ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को अब अल्ट्रासाउंड के लिए जिला मुख्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. जिला प्रशासन की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली में स्वास्थ्य विभाग को अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में गरीब मरीजों को जहां समय से सुविधा मिल सकेगी, वहीं उन्हें अनावश्यक नहीं भटकना पड़ेगा.
जिला कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी मनुज गोयल की अध्यक्षता में पूर्व गर्भाधान व प्रसव पूर्व निदान तकनीक की बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के लिंगानुपात को बढ़ाने के लिए जिला सलाहकार समिति को समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को यथाशीघ्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली में अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित करवाने, जनपद में कार्यरत पैथोलाॅजिस्ट को जखोली में भी जांच करने निर्देश दिए, जिससे आम जन जखोली में ही अपनी जांच करा सकें.