देहरादून/रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड क्रांति दल की बैठक में एम्स ऋषिकेश में राजस्थान के 600 लोगों की भर्ती होने पर कड़ा विरोध दर्ज किया गया. साथ ही इसे उत्तराखंड की जनता के साथ धोखा करार दिया. वहीं, यूकेडी प्रत्याशी मोहित डिमरी पर हुए हमले को लेकर मामले की उच्च स्तरीय जांच की कराने की मांग की गई. साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर की समीक्षा की गई.
यूकेडी नेताओं ने कहा एम्स ऋषिकेश में राजस्थान के 600 लोगों को नौकरी दी गई. जबकि इनके स्थान पर उत्तराखंड के मूल निवासियों को नौकरी दी जानी चाहिए थी. उक्रांद 1950 से उत्तराखंड में रह रहे लोगों के लिए मूल निवास प्रमाण-पत्र जारी करने की मांग कर रहा है. राष्ट्रीय दल नहीं चाहते हैं कि यहां के मूल निवासियों को नौकरी में हक मिले.
उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड में मूल निवासियों के बजाय बाहर के लोगों को नौकरी में प्राथमिकता दी जा रही है. जिसका हमने हमेशा से विरोध किया है. एम्स में बाहरी लोगों की नियुक्ति की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर हमने राज्यपाल को भी ज्ञापन भेजा है.
यूकेडी के जिलाध्यक्ष बलबीर चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में कार्यकर्ताओं ने कहा यूकेडी प्रत्याशी मोहित डिमरी पर हुए हमले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. पुलिस ने सत्ता पक्ष के दबाव में आकर आनन-फानन में यूकेडी प्रत्याशी को दोषी ठहरा दिया. यूकेडी कोर्ट में इस लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ेगा. यूकेडी ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की. यूकेडी कार्यकर्ताओं ने कहा मोहित डिमरी के साथ हो रही साजिश से जनता में बड़ा आक्रोश है. जनता मोहित डिमरी के साथ खड़ी है. उन्होंने प्रशासन से मोहित डिमरी के लिए सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की.