रुद्रप्रयाग: कल से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. गैरसैंण में बजट सत्र को लेकर विपक्ष दल ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए है. उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा कि गैरसैंण में विधानसभा सत्र के नाम पर मंत्री और विधायक सैर सपाटा करने आ रहे हैं.
दिवाकर भट्ट ने कहा कि गैरसैंण में विधानसभा सत्र के नाम पर सरकार के मंत्री और विधायक जनता को बेवकूफ बनाने में लगे हैं. शहरी इलाकों में गर्मी बढ़ने के कारण वे ठंड का आनंद लेने के लिए गैरसैंण आ रहे हैं. गैरसैंण उनके लिए पिकनिक स्पाट बन चुका है.
यूकेडी अध्यक्ष भट्ट ने सरकार पर साधा निशाना पढ़ें-भराड़ीसैंण में पूरी हुई बजट सत्र की तैयारियां, छावनी में तब्दील हुआ गैरसैंण
भट्ट ने कहा कि स्वर्गीय इन्द्रमणि बडोनी की गलती की सजा आज पहाड़वासियों को भुगतनी पड़ रही है. राज्य निर्माण के दौरान यदि संघर्ष समिति नहीं बनाई जाती तो आज उत्तराखंड की राजधानी गैरसैंण होती.
भट्ट ने कहा कि पहले हरीश रावत सरकार में जनता को ठगा गया था. वहीं अब त्रिवेंद्र सरकार जनता की भावनाओं से खेल रही है. त्रिवेंद्र सरकार गैरसैंण में सत्र के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है. पहाड़ की जनता की भावनाओं को देखते हुए गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाया जाना चाहिए. इससे पहाड़ का विकास होगा और यहां से हो रहे पलायन पर भी अंकुश लगेगा.