रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड क्रांति दल ने नगर पालिका की भूमि पर नये बस अड्डे पर अवैध तरीके से निर्मित दुकानों पर ताला लगा दिया. उन्होंने दुकानों के निर्माण में नगर पालिक पर भष्ट्राचार का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
शनिवार को उक्रांद के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद नौटियाल, उपाध्यक्ष मोहित डिमरी सहित अन्य पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर नव निर्मित दुकानों के शटर पर ताले जड़े. उक्रांद नेताओं ने कहा कि नगर पालिका के अधिकारी व पदाधिकारी मामले से बच रहे हैं. पालिका का कहना है कि दुकानों का निर्माण उनकी ओर से नहीं करवाया गया है. ऐसे में किसके द्वारा दुकानों का निर्माण किया गया है, जवाब किसी के पास नहीं है.उक्रांद के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रशासन से मामले की जांच की मांग की.
पढे़ं-केंद्रीय गढ़वाल विवि के फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र होंगे प्रमोट, आदेश जारी