उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UKD ने रुद्रप्रयाग विधानसभा से खेला युवा मोहित डिमरी पर दांव, ज्वलंत मुद्दों पर करते रहे हैं वार - उत्तराखंड चुनाव

उत्तराखंड क्रांति दल ने रुद्रप्रयाग विधानसभा से मोहित डिमरी (Mohit Dimri) को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं टिकट मिलने के बाद मोहित ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में कई समस्याएं हैं जिनके निदान के लिए संघर्ष किया जाएगा.

Mohit Dimri declared candidate from Rudraprayag
रुद्रप्रयाग से मोहित डिमरी प्रत्याशी घोषित

By

Published : Jan 22, 2022, 4:36 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 1:28 PM IST

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड क्रांति दल ने रुद्रप्रयाग विधानसभा से मोहित डिमरी (Mohit Dimri) को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. मोहित को यूकेडी का टिकट मिलने के बाद जहां कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है, वहीं क्षेत्रीय जनता की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दी जा रही हैं. उक्रांद ने युवा प्रत्याशी मोहित डिमरी पर दांव खेलकर भाजपा और कांग्रेस को भी सकते में डाल दिया है. बता दें कि भाजपा के बाद उत्तराखंड क्रांति दल ने भी अपने प्रत्याशी घोषित करने शुरू कर दिए हैं.

इसी कड़ी में यूकेडी ने प्रत्याशियों को लेकर अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है. इसमें रुद्रप्रयाग विधानसभा से मोहित डिमरी को टिकट दिया गया है. मोहित विगत दो वर्षों से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं और उनकी वजह से पार्टी को गढ़वाल क्षेत्र में एक नई पहचान मिली है, जिससे लोगों की यूकेडी के प्रति सोच बदलने लगी है. मोहित को टिकट दिए जाने से कार्यकर्ताओं में खुशी है.

UKD ने रुद्रप्रयाग विधानसभा से खेला युवा मोहित डिमरी पर दांव.

टिकट मिलने के बाद मोहित डिमरी ने कहा कि पार्टी ने जो भरोसा उन पर जताया है, उस पर वे खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे. उन्होंने पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी, दल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट के साथ ही केन्द्रीय एवं जिला नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा कि पहाड़ के ज्वलंत मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे और जनता से एक मौका पार्टी के लिए मांगा जाएगा.

उन्होंने कहा कि जिस दल की बदौलत उत्तराखंड राज्य की स्थापना हुई, उसे जनता की ओर से एक मौका देना चाहिए. मोहित ने कहा कि रुद्रप्रयाग विधानसभा में अनेकों ऐसी समस्याएं हैं, जिनका निराकरण आज तक नहीं हो पाया है. इन समस्याओं के समाधान को लेकर संघर्ष किया जाएगा. उन्होंने कहा कि रेलवे परियोजना में स्थानीय लोगों को रोजगार देना, सैनिक स्कूल का निर्माण, कृषि महाविद्यालय, आईटीआई काॅलेज, रुद्रप्रयाग में बेस अस्पताल, घोलतीर में नर्सिंग काॅलेज, महाविद्यालय रुद्रप्रयाग का निर्माण करवाने सहित विधानसभा क्षेत्र के सड़क विहीन गांवों को मार्ग से जोड़ने का कार्य करवाना उनकी प्राथमिकता है.

ये भी पढ़ें - UKD Third List: उत्तराखंड क्रांति दल की तीसरी लिस्ट घोषित, 11 उम्मीदवारों को टिकट

उन्होंने कहा कि इसके अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल जैसी समस्याओं को लेकर जनता के बीच जाएंगे. मोहित ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के बाद तीन बार भाजपा और एक बार कांग्रेस ने रुद्रप्रयाग विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया है. अब जनता को इस बार यूकेडी को मौका देना चाहिए.

Last Updated : Feb 17, 2022, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details