उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CHC जखोली से रेफर जच्चा बच्चा की मौत, मेडिकल स्टाफ के खिलाफ की मुकदमा दर्ज करने की मांग - पहाड़ में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली के स्टाफ के खिलाफ यूकेडी ने मोर्चा खोल दिया है. दरअसल, CHC जखोली से रेफर जच्चा बच्चा की मौत हो गई. जिस पर यूकेडी ने मामले उच्चस्तरीय जांच कर मेडिकल स्टाफ के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई है.

CHC Jakholi
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली

By

Published : Jan 1, 2022, 10:36 PM IST

रुद्रप्रयागः गर्भवती महिला और उसके नवजात बच्चे की मौत के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली के मेडिकल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगा है. उत्तराखंड क्रांति दल ने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई है. इतना ही नहीं मेडिकल स्टाफ के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

उत्तराखंड क्रांति दल के नेता मोहित डिमरी ने बताया कि मयाली निवासी गर्भवती महिला विनीता देवी को 31 दिसंबर को शाम सात बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली में भर्ती किया गया. देर रात करीब 12.30 बजे महिला ने बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद करीब देर रात करीब 1.30 बजे मेडिकल स्टाफ ने गर्भवती महिला और उसके नवजात बच्चे को रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. इस बीच दोनों ने दम तोड़ दिया. जिला चिकित्सालय में भी डॉक्टर करीब दो घंटे बाद पहुंचे.

ये भी पढ़ेंःदेखो सरकार! ये है उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी का हाल, कंधों से सहारे हैं मरीज

उन्होंने कहा कि जखोली में तैनात मेडिकल स्टाफ की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत हुई. अगर समय पर दोनों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया जाता तो दोनों की जान बच सकती थी. मोहित डिमरी ने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की. साथ ही मेडिकल स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी मांग उठाई. उन्होंने कहा कि आए दिन जखोली मेडिकल स्टाफ की शिकायतें आती हैं. मरीजों के साथ कर्मचारियों का व्यवहार भी सही नहीं है. पूर्व में भी इस तरह की लापरवाही के मामले सामने आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details