रुद्रप्रयाग:उत्तराखंड क्रांति दल की केंद्रीय कार्यकारिणी का दो दिवसीय सम्मेलन रुद्रप्रयाग में शुरू हो गया है. कार्यक्रम की शुरुआत करते हुये केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने स्पष्ट किया कि बिना कार्यकर्ता, कार्यालय और कोष को मजबूत किए दल मजबूत नहीं हो सकता है. इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में लोग उक्रांद की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं. सबका दायित्व है कि दल की मजबूती के लिए गांव-गांव जाकर जनता के साथ समन्वय बनाएं.
बैठक में केंद्रीय नेतृत्व सहित प्रदेश भर से केंद्रीय कमेठी के सदस्य और पदाधिकारी आए हैं. पहले सत्र में जिलों के जिलाध्यक्षों ने जनपद की प्रगति रिपोर्ट सदन में रखी. बैठक में दल के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार, कार्यकारी अध्यझ आनंद प्रकाश जुयाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लताफत हुसैन, अवतार सिंह राणा, महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय, किशन सिंह रावत, कोषाध्यक्ष प्रह्लाद सिंह रावत, विष्णुपाल सिंह रावत, केंद्रीय प्रवक्ता देवेंद्र चमोली, शांति प्रसाद भट्ट, दिल्ली से रणजीत गड़ाकोटी, पौड़ी जिलाध्यझ मनमोहन पंत, देहरादून महानगर अध्यक्ष सुनील ध्यानी, चमोली जिलाध्यक्ष अरुण शाह, उत्तरकाशी जिलाध्यक्ष संतोष सेमवाल, केंद्रीय महामंत्री महेंद्र रावत, पान सिंह रावत, युवा केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, नरेंद्र नगर से सरदार सिंह पुंडीर, इमरान अहमद, प्रताप सिंह कुंवर, केंद्रीय सचिव उत्तम रावत, बच्ची राम उनियाल सहित प्रदेश कार्यकाणी के सदस्य उपस्थित हैं.