रुद्रप्रयाग: लखनऊ में आयोजित हुई मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उदयप्रताप सिंह बर्त्वाल ने रजत पदक हासिल किया है. उनकी इस कामयाबी से परिजन काफी खुश हैं. उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. वहीं, उदयप्रताप ने रजत पदक हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया है. इस प्रतियोगिता में देश के 22 राज्यों व 3 केन्द्र शासित प्रदेश के प्रतिभागियों ने भाग लिया.
लखनऊ में तीन दिवसीय चतुर्थ एमएमए राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में जिले के कुमोली-मालकोटी के उदयप्रताप सिंह बर्त्वाल जो कि वर्तमान में जसपाल राणा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुद्रपुर से बीपीईएस की पढ़ाई कर रहे हैं, उन्होंने भी प्रतिभाग किया. उदयप्रताप ने लाइट हैवी वेट में रजत पदक हासिल किया है.