रुद्रप्रयाग: पहाड़ों में बढ़ती बाल भिक्षावृत्ति और बालश्रम को रोकने के लिए दो युवक 1,250 किमी की यात्रा तय कर लोगों को जागरुक कर रहे हैं. दोनों युवको का उद्देश्य है कि बच्चों को भिक्षावृत्ति से दूर रखा जाए. ताकि बच्चे अपने उज्जवल भविष्य के लिए पढ़ाई करें न की भीख मांगे. साथ ही हर व्यक्ति को बालश्रम के प्रति जागरुक किया जाए.
बता दें कि पिथौरागढ़ के रहने वाले अजय ओली और कार्तिका थपलियाल स्कूटी से 1,250 किमी की यात्रा कर बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री जाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं. हाथ में तिरंगा लिए चारों धाम पहुंचकर दोनों युवक तीर्थयात्रियों के साथ स्थानीय लोगों को इसके प्रति सजग कर रहे हैं.