उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मनीषा और कृतेश का रिस्पाँसिबल एआई फॉर यूथ प्रतियोगिता के लिए चयन - रुद्रप्रयाग यूथ प्रतियोगिता

रुद्रप्रयाग के दो छात्रों ने जिले का नाम रोशन किया है. 12वीं की छात्रा मनीषा रमोला और कृतेश पुरोहित का चयन रिस्पाँसिबल एआई फॉर यूथ प्रतियोगिता के लिए हुआ है.

Rudraprayag
रुद्रप्रयाग

By

Published : Jan 14, 2021, 12:29 PM IST

रुद्रप्रयाग: शिक्षा एवं सूचना तकनीकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित रिस्पाँसिबल ए आई फॉर यूथ प्रतियोगिता के प्रथम चरण के परिणाम घोषित हो गए हैं. जनपद रुद्रप्रयाग के दो छात्रों का इसमें चयन होने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है. राइंका फाटा की 12वीं की छात्रा मनीषा रमोला तथा राइंका नारायणकोटी के कृतेश पुरोहित के उत्कृष्ट आईडियाज का चयन सम्पूर्ण भारत वर्ष के 125 प्रतिभागियों में हुआ है. उक्त प्रतियोगिता में सम्पूर्ण भारत के 5,724 शहरों के 52,628 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था. दोनों चयनित छात्रों ने इसका श्रेय राइंका फाटा के सहायक अध्यापक मनीष मैठाणी को दिया है.

वर्ष 2019 में उत्कृष्ठ शैक्षिक पुरस्कार से सम्मानित अध्यापक मनीष मैठाणी ने कहा कि यह कार्यक्रम लॉकडाउन की अवधि में मई में प्रारम्भ हुआ था. इस अवधि में कोरोना की बीमारी अपने चरम पर थी. ऐसे में विकासखंड ऊखीमठ के विभिन्न गांवों में छात्रों से सम्पर्क किया. 25 छात्रों को कार्यक्रम एआई के बारे में जानकारी दी गयी. छात्रों का वेबिनार आयोजित कर कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर आधारित आईडियास की वीडियो ऑनलाइन जमा की थी.

पढ़ें-हरिद्वार महाकुंभ की सुरक्षा होगी अभेद्य, NSG की दो टीमें रहेंगी तैनात

मनीष ने बताया कि इससे पूर्व उक्त चयनित 25 छात्रों को उक्त विषय के बारे में ऑनलाइन पढ़ाया गया. अध्यापक मनीष की इस मेहनत पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एलएल दानू तथा खंड शिक्षा अधिकारी रवि कुमार खासे प्रसन्न हैं. उन्होंने कहा कि मनीषा तथा कृतेश ने जनपद के साथ राज्य का नाम भी रोशन किया है. उन्होंने कहा कि मनीष मैठाणी पढ़ाई के प्रति संवेदनशील होने के साथ-साथ छात्रों के चहुमुंखी विकास पर ध्यान केन्द्रित करने वाले कर्तत्यनिष्ठ अध्यापक हैं.

प्रधानाचार्य राइंका फाटा वीएस राणा, प्रधानाचार्य नारायणकोटी देवेन्द्र खत्री, उपहार समिति के अध्यक्ष बिपिन सेमवाल, नशा मुक्ति संगठन के आनंदमणि सेमवाल सहित अन्य ने छात्रों की इस सफलता पर प्रसन्नता जाहिर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details