रुद्रप्रयाग: भरदार क्षेत्र के बांसी गांव में गुलदार द्वारा महिला को मौत के घाट उतार देने का मामला सामने आने के बाद वन विभाग ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. वन विभाग के आदेश पर दो शूटर गुलदार को मारने के लिए गांव पहुंच गए हैं. वहीं, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बांसी गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. साथ ही वन विभाग को 3 लाख का मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं.
गुलदार को मारने के लिए गांव पहुंचे शूटर. साथ ही वन विभाग को तत्काल तीन लाख का मुआवजा राशि देने के साथ ही पटवारी को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष की पत्रावली तैयार करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही परिवार को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया है.
ये भी पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को लेकर नाराज हुईं नेता प्रतिपक्ष, सरकार को दी ये नसीहत
बता दें कि बांसी गांव में घास लेने गई 35 वर्षीय सुधा देवी को एक गुलदार द्वारा मौत के घाट उतार दिया था. ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने 2 शूटरों को बुलाया है, जिससे गुलदार के आतंक से निजात मिल सके.
वन विभाग के एसडीओ महिपाल सिंह सिरोही ने बताया कि विभागीय स्तर से प्रारंभिक तौर पर पीड़ित परिवार को 90 हजार का चेक दे दिया गया है. जबकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुआवजे की अन्य राशि दे दी जाएगी. गांव में पिंजरा लगाया गया है, जबकि दो शूटर तैनात किए गए हैं.