उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ: दो और तीर्थयात्रियों की मौत, अभी तक 23 श्रद्धालु गंवा चुके हैं जान - two pilgrims died due to sudden health

बुधवार को दो तीर्थयात्रियों की अचानक तबियत बिगड़ गई. उपचार के लिए यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

केदारनाथ यात्रा के दौरान 23 श्रद्धालुओं की हो चुकी है मौत.

By

Published : Jun 6, 2019, 5:43 AM IST

Updated : Jun 6, 2019, 7:04 AM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा में मृतकों की संख्या का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अभी तक यात्रा के दौरान 23 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. वहीं, बुधवार को दो तीर्थयात्रियों की अचानक तबियत बिगड़ गई. उपचार के लिए यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक बुधवार को मध्यप्रदेश के जबलपुर निवासी 67 वर्षीय कल्पना खरे, पत्नी विमल कुमार खरे की यात्रा के दौरान अचानक तबियत खराब हो गई, इलाज के लिए उन्हें सिग्मा हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद प्रशासन की मदद से हेली सेवा के माध्यम से मृतका के पार्थिव शरीर को फाटा लाया गया.

वहीं, दूसरे मामले में 67 वर्षीय इमरती देवी पत्नी इन्दर सिंह निवासी सैनीपुरा निवासी रोहतक हरियाणा की गौरीकुंड में अचानक तबियत खराब हो गई. जहां से परिजन उन्हें राजकीय प्राथमिक केंद्र फाटा ले गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बता दें कि चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की तबियत बिगड़ने पर सही समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है. जिसके चलते यात्रियों की मौत हो रही है.

Last Updated : Jun 6, 2019, 7:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details