रुद्रप्रयागः बदरीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग बाजार के पास बाइक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. घटना देर रात की बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों शवों का रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाल लिया है. बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोग बदरीनाथ से दर्शन कर वापस लौट रहे थे.
रुद्रप्रयागः बदरीनाथ हाईवे पर बाइक हादसे में दो लोगों की मौत - रुद्रप्रयाग बाइक हादसे में दो लोगों की मौत
12:22 November 07
बदरी विशाल के दर्शन कर लौट रहे थे
जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात रुद्रप्रयाग बाजार के पास बदरीनाथ हाईवे पर एक बाइक गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक का नंबर उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले का है. शवों को खाई से बाहर निकालकर जानकारी जुटाई जा रही है.
ये भी पढ़ेंःरुड़की में सामने आया 'पति-पत्नी और वो' का मामला, जमकर हुई भिड़ंत
फिलहाल, यही जानकारी मिल पाई है कि हादसे में मारे गए लोग बदरीनाथ के दर्शन कर वापस लौट रहे थे. दोनों मृत व्यक्तियों के बारे में अन्य जानकारी पुलिस की ओर से जुटाई जा रही है.