रुद्रप्रयाग: होली के दिन झगड़े के दौरान मनीष नाम के एक नेपाली युवक की चट्टान से गिरकर मौत हो गई थी. जिसके बाद उसके परिजनों ने दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था. शुक्रवार को पुलिस ने मनीष की हत्या के आरोप में दो नेपाली मूल के लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
पुलिस के अनुसार, होली के दिन मद्महेश्वर परियोजना डैम साइट चुन्नी बैंड से ऊपर सुरंग से करीब दो किमी आगे नेपाली मूल के कुछ युवक जंगल में शराब पीने के लिए गए थे. इसी दिन दोपहर करीब ढाई बजे इन लोगों का आपस में झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान एक नेपाली युवक मनीष से धक्का मुक्की हुई. जिसमें वह चट्टान से नीचे जा गिरा और उसकी मौत हो गई.