उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

होली के दिन नेपाली युवक की मौत में पुलिस की कार्रवाई, दो गिरफ्तार - Police arrested two murderers

पुलिस टीम ने हत्या के आरोप में शामिल आकाश योगी व दीपक राणा को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है.

two-people-arrested-in-nepalese-youth-murder-case-in-rudraprayag
दो गिरफ्तार

By

Published : Mar 13, 2020, 6:52 PM IST

रुद्रप्रयाग: होली के दिन झगड़े के दौरान मनीष नाम के एक नेपाली युवक की चट्टान से गिरकर मौत हो गई थी. जिसके बाद उसके परिजनों ने दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था. शुक्रवार को पुलिस ने मनीष की हत्या के आरोप में दो नेपाली मूल के लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

पुलिस के अनुसार, होली के दिन मद्महेश्वर परियोजना डैम साइट चुन्नी बैंड से ऊपर सुरंग से करीब दो किमी आगे नेपाली मूल के कुछ युवक जंगल में शराब पीने के लिए गए थे. इसी दिन दोपहर करीब ढाई बजे इन लोगों का आपस में झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान एक नेपाली युवक मनीष से धक्का मुक्की हुई. जिसमें वह चट्टान से नीचे जा गिरा और उसकी मौत हो गई.

पढ़ें-बाल यौन अपराध पर सख्त सरकार, नए पोक्सो नियम अधिसूचित किए

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मनीष के शव को चट्टानों के बीच से निकालकर पंचनामा भरा. जिसका जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में पोस्टमार्टम करवाया गया. बाद में मनीष के परिजनों ने लिखित तहरीर के देते हुए ऊखीमठ थाने में दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस ने इस घटना में शामिल आकाश योगी व दीपक राणा को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details