रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रुद्रप्रयाग में शुक्रवार को दो मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. दोनों ही मरीज 15 मई को दिल्ली से लौटे हैं. वापस लौटने पर जिला प्रशासन ने दोनों लोगों को सुमेरपुर के एक होटल में क्वारंटाइन कर दिया था.
पॉजिटिव पाए गए लोग जखोली के जखनोली गांव और अगस्त्यमुनि के गांधारी गांव से हैं. फिलहाल जिला प्रशासन ने दोनों मरीजों को माधवाश्रम अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया है.