रुद्रप्रयाग: जनपद पुलिस ने यात्रा मार्ग फाटा में चेकिंग के दौरान चार पेटी अवैध शराब बरामद की है. अवैध शराब के साथ दो नेपाली मूल के लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ गुप्तकाशी थाना में आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. अब तक पुलिस 29 मुकदमों में कुल 37 लोगों को गिरफ्तार कर 880 बोतल अवैध शराब बरामद कर चुकी है. इस शराब की अनुमानित लागत छह लाख रुपए के करीब बताई जा रही है.
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर 4 पेटी अवैध शराब बरामद, दो नेपाली गिरफ्तार, अब तक पकड़ी जा चुकी 6 लाख की शराब - रुद्रप्रयाग शराब तस्करी समाचार
केदारनाथ धाम की पवित्र यात्रा को शराब तस्कर खराब कर रहे हैं. रुद्रप्रयाग पुलिस ने दो नेपालियों को 48 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. केदारनाथ यात्रा रूट पर अवैध शराब की तस्करी करते और बेचते हुए अभी तक 30 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
केदारनाथ यात्रा रूट पर 48 बोतल अवैध शराब बरामद: केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर शराब तस्करी करने वालों की निरन्तर धर-पकड़ की जा रही है. पुलिस यात्रा मार्गों पर लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. चौकी प्रभारी फाटा के नेतृत्व में पुलिस ने 2 नेपालियों को पिट्ठू बैग में 24-24 बोतल अवैध शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया.
नेपाल मूल के दो लोग अवैध शराब के साथ गिरफ्तार: गिरफ्तार लोगों में रॉबिन निवासी गांव तुलसीपुर जिला डॉग, आंचल राप्ती, नेपाल, हाल निवास गौरीकुंड और अमृत निवासी गांव तुलसीपुर, जिला डॉग, आंचल राप्ती, नेपाल हाल निवास गौरीकुंड शामिल हैं. दोनों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अलग-अलग 2 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं. केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से अब तक कुल 51 दिनों के भीतर पुलिस ने शराब की तस्करी, परिवहन, विक्रय, भंडारण से संबंधित कुल 29 मुकदमे पंजीकृत किए हैं. इनमें संलिप्त 37 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनसे छह लाख के करीब की 880 बोतल शराब की बरामद की है. पुलिस के स्तर से शराब तस्करी के विरुद्ध अभियान जारी है.
ये भी पढ़ें:केदारनाथ यात्रा मार्ग पर अवैध शराब का कारोबार, सोनप्रयाग में व्यापारियों ने तस्कर को दबोचा