उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गौरीकुंड-केदारनाथ मार्ग पर दो खच्चरों की करंट से मौत, बाल-बाल बचे यात्री - गौरीकुंड केदारनाथ मार्ग पर खच्चरों की मौत

गौरीकुंड से केदारनाथ जा रहे तीन खच्चर घोड़ा पड़ाव के समीप अचानक जमीन गिरे पड़े. जिसमें दो खच्चरों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जल संस्थान की पेयजल लाइन की पाइप में लीकेज था, वहीं बगल से भूमिगत बिजली तार गुजर रही थी, जिससे अर्थ करंट की चपेट में आकर दो खच्चरों की मौत हो गई.

Two mules die due to electrocution
दो खच्चरों की करंट से मौत

By

Published : May 26, 2022, 10:43 PM IST

रुद्रप्रयाग: गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर दो खच्चरों की करंट लगने से मौत हो गई. गनीमत रही कि हादसे के वक्त खच्चरों पर यात्री भी सवार थे, लेकिन यात्री पूरी तरह सुरक्षित है. जिलाधिकारी ने ऊर्जा निगम व जल संस्थान से घटना की जानकारी मांगी है. साथ ही जांच के आदेश दिए हैं.

बता दें कि गौरीकुंड से केदारनाथ जा रहे तीन खच्चर घोड़ा पड़ाव के समीप अचानक जमीन गिरे पड़े. वहीं, इन खच्चरों पर सवार यात्री तत्परता से नीचे उतर गए. कहा जा रहा है कि मौके पर जल संस्थान की पेयजल लाइन की पाइप में लीकेज था, वहीं बगल से भूमिगत बिजली तार गुजर रही थी, जिससे अर्थ करंट की चपेट में आकर दो खच्चरों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:चारधाम में अब तक 82 श्रद्धालुओं की मौत, केदारनाथ में चार और यमुनोत्री में तीन भक्तों ने तोड़ा दम

ऊर्जा निगम के ईई मनोज सती ने कहा गौरीकुंड से केदारनाथ तक गुजर रही बिजली लाइन कहीं पर भी तार टूटने या जंपर से करंट की कोई सूचना नहीं है. घोड़ा पड़ाव के समीप जल संस्थान की पेयजल लाइन से लीकेज हो रहा है. इसी क्षेत्र से सोनप्रयाग-केदारनाथ भूमिगत बिजली लाइन भी गुजर रही है, ऐसे में पानी और भूमिगत लाइन के अर्थ से उपजे करंट से खच्चरों की मौत हुई होगी. मामले की जांंच की जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details