रुद्रप्रयाग: गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर दो खच्चरों की करंट लगने से मौत हो गई. गनीमत रही कि हादसे के वक्त खच्चरों पर यात्री भी सवार थे, लेकिन यात्री पूरी तरह सुरक्षित है. जिलाधिकारी ने ऊर्जा निगम व जल संस्थान से घटना की जानकारी मांगी है. साथ ही जांच के आदेश दिए हैं.
बता दें कि गौरीकुंड से केदारनाथ जा रहे तीन खच्चर घोड़ा पड़ाव के समीप अचानक जमीन गिरे पड़े. वहीं, इन खच्चरों पर सवार यात्री तत्परता से नीचे उतर गए. कहा जा रहा है कि मौके पर जल संस्थान की पेयजल लाइन की पाइप में लीकेज था, वहीं बगल से भूमिगत बिजली तार गुजर रही थी, जिससे अर्थ करंट की चपेट में आकर दो खच्चरों की मौत हो गई.