रुद्रप्रयाग: विकासखंड जखोली के पांजणा गांव में पत्थर के नीचे दबने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि पांजणा गांव के पास मजदूर जंगल में निर्माण कार्य में लगे थे. इसी दौरान पत्थर निकाल रहे ऊपर से मजदूरों पर भारी मलबा और एक बड़ा पत्थर आ गिरा. पत्थर की चपेट में गोपाल सिंह पंवार (40 वर्षीय) और गुमान सिंह गुसाईं (48 वर्षीय) आ गए. हादसे में दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि, नवनीत सिंह को हल्की चोटें आई हैं.
ये भी पढ़ें:हैदराबाद में भारी बारिश- 13 की मौत, कई इलाके जलमग्न
घटना की जानकारी मिलते ही पूरा गांव घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ा, लेकिन ग्रामीण राहत बचाव का काम करते उससे पहले ही दो लोगों की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने दोनों मजदूरों के शव बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
हादसे में मृतक गोपाल सिंह पवार अपने पीछे पत्नी, 3 लड़कियां और 1 लड़के को छोड़ गए. वहीं, मृतक गुमान सिंह अपने पीछे 4 लड़कियां, 1 लड़का और पत्नी को छोड़ गए. दोनों अपने घर के अकेले कमाने वाले सदस्य थे. जिसके बाद दोनों परिवारों पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है. जिलाधिकारी से पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद देने की मांग की गई है.