रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि के पास एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर घायलों को 108 की मदद से सीएचसी अगस्त्यमुनि में भर्ती किया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
थानाध्यक्ष रविन्द्र कौशल ने बताया कि दोनों घायल विकास (25) और पुरषोत्तम (29) ग्राम बोरा, दुर्गाधार के रहने वाले हैं. जो बाइक से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहे थे. इस बीच गंगतल महादेव के पास अचानक बाइक अनियंत्रित होकर मंदाकिनी नदी में जा गिरी.