रुद्रप्रयाग: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के बीच सम्राट होटल के पास एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया. ट्रक में सवार चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस एवं आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को खाई से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बदरीनाथ हाईवे पर खांखरा के निकट एक ट्रक लगभग डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया. ट्रक में चालक राजेश और परिचालक योगी कंडारी मौजूद थे. जो ग्राम-कुमड़ी निवासी थाना अगस्त्यमुनि के निवासी थे. इन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने दोनों के शवों को खाई से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय भेजा दिया. कोतवाली इंचार्ज विजय प्रताप राही ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना सुबह चार से पांच बजे के बीच की बताई जा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:'खाकी' की सुस्त चाल से मृतक के परिजनों में रोष, बोले- खुले में घूम रहे हत्यारे
गौरतलब है कि ये हादसा देररात हो गया था. आबादी क्षेत्र से दूर ये दुर्घटना होने से किसी को इसका पता नहीं चल पाया. अगर समय पर इस घटना की जानकारी पुलिस और आपदा टीम को मिल जाती तो दोनों की जान बचाई जा सकती थी.