रुद्रप्रयागःजिले की युवा प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से गुलाबसराय मैदान में दो दिवसीय क्रिकेट ट्रायल का आयोजन किया गया. जिसमें सीनियर वर्ग और अंडर 23 का ट्रायल हुआ. जिसमें सौ से ज्यादा युवा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. जिसमें से 15 युवाओं का ही चयन हो पाया. अब ये खिलाड़ी प्रदेश स्तर पर जोनल ट्रायल देंगे और फिर फाइनल में इनका चयन होगा. इसके बाद ये रणजी ट्राफी के लिए चुने जाएंगे.
बता दें कि कोविड-19 की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से सीनियर वर्ग और अंडर 23 के ट्रायल करवाया गया. यह ट्रायल चयन प्रतियोगिता पहले अगस्त्यमुनि खेल मैदान में आयोजित होनी थी, लेकिन अगस्त्यमुनि मैदान में कोविड-19 सैंपलिंग जांच का केंद्र बनाया गया है. जिसके बाद क्रिकेट एसोसिएशन ने जिलाधिकारी से गुलाबराय मैदान में ट्रायल कराने की अनुमति मांगी. वहीं, अनुमति मिलने के बाद दो दिवसीय ट्रायल प्रतियोगिता आयोजित की गई.