उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवा प्रतिभाओं को तराश रहा किक्रेट एसोसिएशन, ट्रायल में 15 युवाओं का चयन - rudraprayag cricket association

रुद्रप्रयाग के गुलाबसराय मैदान में आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट ट्रायल का संपन्न हो गया है. इस ट्रायल में 100 युवाओं में प्रतिभाग किया, जिसमें 15 युवाओं का चयन हुआ है.

rudraprayag cricket trial
क्रिकेट ट्रायल

By

Published : Oct 18, 2020, 6:10 PM IST

रुद्रप्रयागःजिले की युवा प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से गुलाबसराय मैदान में दो दिवसीय क्रिकेट ट्रायल का आयोजन किया गया. जिसमें सीनियर वर्ग और अंडर 23 का ट्रायल हुआ. जिसमें सौ से ज्यादा युवा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. जिसमें से 15 युवाओं का ही चयन हो पाया. अब ये खिलाड़ी प्रदेश स्तर पर जोनल ट्रायल देंगे और फिर फाइनल में इनका चयन होगा. इसके बाद ये रणजी ट्राफी के लिए चुने जाएंगे.

बता दें कि कोविड-19 की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से सीनियर वर्ग और अंडर 23 के ट्रायल करवाया गया. यह ट्रायल चयन प्रतियोगिता पहले अगस्त्यमुनि खेल मैदान में आयोजित होनी थी, लेकिन अगस्त्यमुनि मैदान में कोविड-19 सैंपलिंग जांच का केंद्र बनाया गया है. जिसके बाद क्रिकेट एसोसिएशन ने जिलाधिकारी से गुलाबराय मैदान में ट्रायल कराने की अनुमति मांगी. वहीं, अनुमति मिलने के बाद दो दिवसीय ट्रायल प्रतियोगिता आयोजित की गई.

ये भी पढ़ेंःचमोली की इस लड़की का वीडियो वायरल, खोली PWD अधिकारियों की पोल

प्रतियोगिता के पहले दिन 40 युवा खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया. जबकि, दूसरे दिन 60 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग करते हुए अपना हुनर प्रदर्शित किया. ट्रायल के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा पालन किया गया. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरुण तिवारी ने बताया कि जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. क्रिकेश एसोसिएशन की ओर से प्रतिभाओं को तराशने का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details