रुद्रप्रयाग: पहाड़ों पर मॉनसूनी बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. गुरुवार रात केदारघाटी के अखोड़ी और कणसिली गांव में बादल फटने से दो गौशालाएं ढह गईं. जिसके अंदर मवेशियों के दबे होने की खबर है. गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त हो गई. इसके अलावा गांव के खेत जलमग्न हो गए. वहीं, घटना स्थल के लिए प्रशासन की टीम रवाना हो गई है.
पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. रुद्रप्रयाग के कणसिली गांव के पिंगलपानी तोक में बीती रात बादल फटने से ग्रामीणों के शौचालय ढह गए और संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए. साथ ही पेयजल योजनाओं को भी नुकसान पहुंचा है, जबकि बारिश में कुछ लोगों के घर भी गिर गए हैं. वहीं अखोड़ी गांव में भारी बारिश की वजह से दो गौशालाएं ढहने से बंधे मवेशी दब गए हैं.
ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा में वन विभाग को मिली दोहरी सफलता, एक आदमखोर गुलदार ढेर, दूसरा पिंजरे में कैद