उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में जंगल की आग से दो गौशालाएं जलकर राख,  मुआवजे की मांग - Rudraprayag fire news

पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक के तमाम जंगल आग की चपेट में है. वहीं, रुद्रप्रयाग के विकासखंड जखोली कुंड में वनाग्नि के कारण दो गौशालाएं जलकर राख हो गई. आग लगने के समय गौशाला में मवेशी नहीं थे. ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया.

cow-shelters-burnt
रुद्रप्रयाग में दो गौशालाएं जलकर राख

By

Published : Feb 26, 2021, 12:03 PM IST

Updated : Feb 26, 2021, 12:39 PM IST

रुद्रप्रयाग: पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक के तमाम जंगल आग की चपेट में है. चारों ओर से जल रहे जंगलों की आग अब आबादी वाले क्षेत्रों तक भी पहुंच चुकी है. विकासखंड जखोली कुंड में वनाग्नि के कारण दो गौशालाएं जलकर राख हो गई. आग लगने के समय गौशाला में मवेशी नहीं थे. ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया.

रुद्रप्रयाग में जंगल की आग से दो गौशालाएं जलकर राख.


बता दें कि, रुद्रप्रयाग के जंगल पिछले एक सप्ताह से जलकर राख हो रहे हैं. कोई भी जंगल जिले में ऐसा नहीं है, जो आग की चपेट में न हो. आग लगने के कारण जंगल में चारों ओर धुंआ फैल गई है. जंगलों में लगी आग अब आबादी वाले क्षेत्रों में भी पहुंचने लगी है. जनपद के जखोली विकासखंड के दूरस्थ क्षेत्र उरोली में जंगल की आग गौशाला तक पहुंच गई और दो गौशालाएं जलकर राख हो गई. गनीमत रही कि आग लगने के समय गौशाला में कोई भी मवेशी नहीं था. बाद में ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया गया.

पढ़ें:मुखर्जी नगर: पुलिस ने 2 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी के लैपटॉप बरामद

प्रधान संजय राणा ने बताया कि जंगलों में लगी आग आबादी वाले इलाकों में पहुंच रही है और ग्रामीणों को भारी नुकसान हो रहा है. वन विभाग मूकदर्शक बना हुआ है. जंगलों में लगी आग को रोकने के कोई ठोस प्रयास नहीं किये जा रहे हैं. उन्होंने वन विभाग से मांग करते हुए कहा कि प्रभावित ग्रामीणों को उचित मुआवजा दिया जाए.

Last Updated : Feb 26, 2021, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details