रुद्रप्रयाग: पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक के तमाम जंगल आग की चपेट में है. चारों ओर से जल रहे जंगलों की आग अब आबादी वाले क्षेत्रों तक भी पहुंच चुकी है. विकासखंड जखोली कुंड में वनाग्नि के कारण दो गौशालाएं जलकर राख हो गई. आग लगने के समय गौशाला में मवेशी नहीं थे. ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया.
बता दें कि, रुद्रप्रयाग के जंगल पिछले एक सप्ताह से जलकर राख हो रहे हैं. कोई भी जंगल जिले में ऐसा नहीं है, जो आग की चपेट में न हो. आग लगने के कारण जंगल में चारों ओर धुंआ फैल गई है. जंगलों में लगी आग अब आबादी वाले क्षेत्रों में भी पहुंचने लगी है. जनपद के जखोली विकासखंड के दूरस्थ क्षेत्र उरोली में जंगल की आग गौशाला तक पहुंच गई और दो गौशालाएं जलकर राख हो गई. गनीमत रही कि आग लगने के समय गौशाला में कोई भी मवेशी नहीं था. बाद में ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया गया.