रुद्रप्रयाग: जिले में सड़क हादसे थमने (rudraprayag road accident) का नाम नहीं ले रहे हैं. रुद्रप्रयाग की ओर आ रही एक बाइक अगस्त्यमुनि के विजयनगर बाजार में रपट (rudraprayag bike accident) गई. जिसमें सवार तीन युवकों में दो को गंभीर चोटें आ गईं. इनमें तीसरा युवक घटना के बाद अपने साथियों को छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि (Community Health Center Agastyamuni) पहुंचाया गया, जहां एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय को रेफर किया गया.
रुद्रप्रयाग में ट्रिपल राइडिंग कर रहे दो सवार हादसे में घायल, तीसरा युवक साथियों को छोड़कर भागा - Bike rider injured in Rudraprayag
रुद्रप्रयाग की ओर आ रही एक बाइक अगस्त्यमुनि विजयनगर बाजार में हादसे का शिकार हो गई. हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि तीसरा युवक घटना के बाद अपने साथियों को छोड़कर फरार हो गया. वहीं घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि में उपचार चल रहा है.
गौर हो कि बाइक सवार रुद्रप्रयाग की ओर आ रहे थे और बाइक में तीन युवक सवार थे. इस दौरान अगस्त्यमुनि के विजयनगर बाजार में बाइक रपट गई. हादसे में संजय के सिर व मुंह में गंभीर चोटें आईं हैं, जबकि अनिल को भी चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि बाइक में तीन युवक सवार थे और बताया जा रहा है कि युवक शराब के नशे में धुत थे. इनमें तीसरा युवक घटना के बाद से अपने साथियों को छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने संजय की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया.
पढ़ें-पौड़ी में सड़क से 100 मीटर नीचे गिरी कार, चालक की मौत
स्वास्थ्य केन्द्र की चिकित्सक डाॅ. दीपाली ने बताया कि बाइक दुर्घटना में घायल युवक शराब के नशे में थे और अपना नाम व पता सही नहीं बता रहे थे. जब ज्यादा जोर दिया गया तो तब जाकर उन्होंने अपना नाम बताया, जबकि पता भी रुद्रप्रयाग तो कभी टिहरी बताया. उन्होंने बताया कि घायलों का तत्काल उपचार किया गया.