रुद्रप्रयाग: 1960 के दशक में केदारघाटी और केदारनाथ धाम को जोड़ने के लिए बनाई गई सुरंग अब डबल लेन होगी. वहीं, सुरंग को सिंगल लेन कि जगह डबल लेन करने के लिए एनएचएआई ने केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भी भेजा था, जिसके बाद टीएचडीसी द्वारा सुरंग का सर्वेक्षण भी किया गया है. बता दें कि सुरंग के सर्वे के लिए केन्द्र की तरफ से 12 लाख रुपये भी स्वीकृत किए जा चुके हैं.
बता दें, 60 के दशक में गौरीकुंड हाईवे पर केदारघाटी और केदारनाथ धाम को जोड़ने के लिए सुंरग का निर्माण किया गया था. वहीं, सुरंग देख-रेख न होने के कारण आज जर्जर स्थिति में है. सुरंग पर लगाई गई सीमेंट की ईटें भी टूट रही हैं, जिससे यहां से गुजरने वाले वाहनों को हर समय खतरा बना रहता है. पूर्व में कई बार यात्रा शुरू होने से पहले जर्जर सुरंग को ठीक करने का प्रयास भी किया गया, लेकिन इसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है.