रुद्रप्रयाग: नाग ककोड़ाखाल निवासी तृप्ति डिमरी बॉलीवुड का जाना पहचाना नाम बन चुकी हैं. अब तक वह तीन फिल्मों में काम कर अपने अभिनय का लोहा भी मनवा चुकी हैं. उनकी फिल्मों को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. अब तृप्ति नये प्रोजेक्ट में काम करने जा रही हैं. वह अभिनेता रणबीर कपूर के साथ बॉलीवुड फिल्ड एनिमल में नजर आएंगी. अप्रैल माह से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी, जो इसी वर्ष रिलीज भी होगी. तृप्ति की नयी फिल्म को लेकर उनकी फैमली में खुशी का माहौल बना हुआ है. उनके गांव वासियों ने उन्हें शुभकामनाएं भी दी है.
अपनी मां के साथ तृप्ति डिमरी बता दें, तृप्ति डिमरी किसी बड़े कलाकार या फिल्मों में छोटे-मोटे अभिनय करने वाले परिवार से ताल्लुख नहीं रखती हैं. वह एक साधारण परिवार से हैं और उन्होंने ना माडलिंग की है और ना ही कोई अभिनय की ट्रेनिंग ली है. बावजूद इसके आज वे बॉलीवुड की दुनिया में अपना नाम रोशन कर रही हैं. कड़ी लगन व मेहनत के जरिये ही तृप्ति ने ये मुकाम हासिल किया है.
रुद्रप्रयाग जिले के नाग ककोड़ाखाल निवासी हैं तृप्ति. तृप्ति ने 20 साल की उम्र में अभिनय की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से इंग्लिश ऑनर्स से पढ़ाई पूरी की. बचपन से ही तृप्ति को कल्चर प्रोग्राम में भाग लेने का शौक रहा है. वह गांव नाग ककोड़ाखाल में आयोजित रामलीला को देखने के लिए आया करती थी. इस रामलीला में उनके पिता भगवान राम का किरदार अदा करते थे. उनके पिता को भी अभिनय का शौक था, जिसे वे रामलीला में पूरा कर लिया करते थे.
फिल्मी सितारों के साथ तृप्ति. तृप्ति अपने पिता के अभिनय को देखती रहतीं थीं और धीरे-धीरे उसका भी शौक अभिनय की ओर बढ़ता गया. तृप्ति के पिता दिनेश डिमरी प्राईवेट कंपनी में जॉब करते हैं, जबकि मां गृहिणी हैं. तृप्ति का पहाड़ से काफी लगाव रहा है. वह चमोली जिले के गौचर में होने वाले शरदोत्सव मेले में भी जातीं थीं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेतीं थीं.
फिल्म लैला मजनू में नजर आ चुकी हैं तृप्ति. तृप्ति का फिल्मी करियर
- साल 2017 में तृप्ति ने निर्देशक श्रेयस तलपड़े की कॉमेडी फिल्म पोस्टर ब्वॉयज से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था. इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल, बॉबी देओल व श्रेयस तलपड़े ने भी शानदार अभियन किया.
- साल 2018 में तृप्ति ने साजिद अली की लैला मजनू में अभिनय किया.
- साल 2020 में अनविता दत्त गुप्तन की बुलबुल में अभिनय कर मुंबई में आयोजित फ्लाईएक्स फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड में बुलबुल मूवी में बेस्ट एक्ट्रेस इन ओरिजिनल फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम किया. इस अवॉर्ड में वर्ष 2020 में रिलीज फिल्मों को चुना गया था.