रुद्रप्रयाग:बदरीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग से कुछ दूरी पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरा. जिसमें सवार दो लोगों ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई. रुद्रप्रयाग से नगरासू की ओर जा रहे एक बोलेरो भी ट्रक की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया. जिसमें सवार एक मजदूर को गंभीर चोटे आई हैं.
रविवार सुबह पांच बजे एक ट्रक रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय स्थित पेट्रोल पंप से लगभग 100 मीटर आगे पहाड़ी से नीचे अलकनंदा नदी में जा गिरा. गनीमत रही कि चालक व परिचालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना मिलने पर कोतवाल निरीक्षक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
ट्रक चालक प्रवीण कुमार और परिचालक जितेन्द्र ने बताया कि वह ट्रक सब्जी लेकर नजीमाबाद से कर्णप्रयाग की ओर जा रहे थे. इस दौरान पेट्रोल पंप के पास ट्रक के अनियंत्रित होने पर सड़क मार्ग से लगभग 100 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में गिर गया. उन्होंने ट्रक गिरने की स्थिति में सड़क पर कूदकर अपनी जान बचाई.
पढ़ें:उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के छात्र डिजी लॉकर से निकाल सकेंगे डिग्री
इस दौरान उनके पीछे से आ रही बोलेरो भी ट्रक की चपेट में आ गया और क्षतिग्रस्त हो गया. बोलेरो मजदूरों को लेकर रुद्रप्रयाग से नगरासू जा रहा था. इसमें सवार मजदूरों में एक मजदूर मोहम्मद दिलशाद (22) पुत्र जुनेद आलम पता श्रीनगर टम्टा मोहल्ला जनपद पौड़ी को चोट आई है, जिसका उपचार जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में चल रहा है.