चमोली: रामनगर से पोखरी खाद्यान्न सामग्री लेकर आया ट्रक चालक, रुद्रप्रयाग मोटर मार्ग पर विनायक धार के पास राशन उतारने के लिए ट्रक खड़ा कर रहा था, तभी अचानक सड़क का पुश्ता धंसने से ट्रक 50 मीटर नीचे एक मकान की छत पर जा गिरा, जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल चालक को उपचार के लिए सीएचसी पोखरी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे श्रीनगर हायर सेंटर रेफर कर दिया. हायर सेंटर जाने के क्रम में चालक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
बता दें कि ट्रक संख्या UK 19 CA 0475 खाद्यान सामग्री लेकर पोखरी पहुंचा था. ट्रक चालक रुद्रप्रयाग जाने वाले मार्ग पर विनायक धार में दुकानदारों को राशन उतारने के लिए ट्रक खड़ा कर रहा था, लेकिन अचानक सड़क का पुस्ता धंसने से ट्रक पुश्ते के साथ 50 मीटर नीचे एक मकान की छत पर जा गिरा. जिसमें भवानीगंज रामनगर निवासी चालक महेंद्र सिंह पुत्र नैन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पोखरी मनोहर भंडारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.