उत्तराखंड

uttarakhand

बदरीनाथ आरती के रचयिता के पैतृक घर पहुंचे त्रिवेंद्र रावत, परिजनों से की मुलाकात

By

Published : May 3, 2023, 3:21 PM IST

Updated : May 16, 2023, 1:55 PM IST

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज सतेराखाल पहुंचे. यहां वे बदरीनाथ आरती के रचयिता के पैतृक घर पहुंचे. इस दौरान त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बदरीनाथ आरती के रचयिता के परिजनों से मुलाकात की.

Etv Bharat
बदरीनाथ आरती के रचयिता के पैतृक घर पहुंचे त्रिवेंद्र

रुद्रप्रयाग: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत आज सतेराखाल पहुंचे. यहां त्रिवेंद्र सिंह रावत ने श्री बदरीनाथ जी की दिव्य आरती के रचयिता स्व. धन सिंह बर्तवाल जी के पैतृक स्थान पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की. त्रिवेन्द्र सिंह रावत के सतेराखाल पहुंचने पर स्थानीय जनता ने फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया.

सतेराखाल पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कई वर्षों से देश और दुनिया के में बदरीनाथ जी की आरती के लेखक के बारे में भ्रम था. लेकिन, 4 वर्ष पहले उनके मुख्यमंत्री काल के दौरान बदरीनाथ आरती के असली लेखक को लेकर सतेराखाल स्यूपुरी का बर्तवाल परिवार सामने आया. इस विषय में जब गहनता से जांच हुई थी तब रहस्य से पर्दा उठा था कि बदरीनाथ आरती के असली लेखक धन सिंह बर्तवाल थे, जिन्होंने 1881 में आरती की रचना की थी. उन्होंने इसे अपने कार्यकाल की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कार्बन डेटिंग व अन्य दस्तावेजों के आधार पर इस पर मुहर लगाई गई.
पढ़ें-मारपीट वाले वीडियो से बुरे फंसे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, कांग्रेस ने जगह-जगह फूंका पुतला, बर्खास्तगी की मांग

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हमारी सनातन परंपराएं गर्व का विषय हैं. उन्होंने कहा भविष्य में इस विषय को लेकर ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएंगे. आरती की पांडुलिपि के शोधकर्ता महेंद्र सिंह बर्तवाल ने अभिनंदन पत्र का वाचन कर पूर्व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा पूरा हिंदू समाज सदैव उनका ऋणी रहेगा. कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता गम्भीर सिंह बिष्ट ने किया.
पढ़ें-कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर दर्ज हुआ मारपीट का मुकदमा, सुरेंद्र सिंह नेगी ने करवाई क्रॉस FIR

Last Updated : May 16, 2023, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details