रुद्रप्रयाग:उत्तराखंड के चारधामों के बाद अब पंच केदारों के कपाट खोलने की तैयारियां भी शुरू हो गई है. पंच केदारों में से तृतीय केदार के रूप में विख्यात भगवान तुंगनाथ की डोली (Tritiya Kedar Lord Tungnath doli) आज अपने शीतकालीन गद्दीस्थल तुंगनाथ मंदिर मक्कूमठ से तुंगनाथ धाम के लिये रवाना हो गई है. आज और कल भगवान तुंगनाथ की पैदल यात्रा मक्कूमठ गांव के निकट स्थित भूतनाथ मंदिर में रहेगी और पांच मई को यात्रा पर्यटक स्थल चोपता पहुंचेगी. वहीं, छह मई की सुबह को डोली के तुंगनाथ पहुंचने पर ग्यारह बजे के करीब तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के कपाट खोल दिये जाएंगे.
उत्तराखंड के पंच केदारों में से तृतीय केदार तुंगनाथ (Tritiya Kedar Lord Tungnath) है. इस बार भगवान तुंगनाथ के कपाट छह मई को खोले जा रहे हैं. तुंगनाथ मंदिर के कपाट खोलने की प्रक्रिया भी विधिवत शुरू हो गई है. आज भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल तुंगनाथ मंदिर मक्कूमठ में विधिवत पूजा के बाद भगवान तुंगनाथ की डोली धाम के लिए रवाना हो गई है. इस दौरान भगवान तुंगनाथ की डोली ने जगह-जगह भक्तों को आशीर्वाद दिया.