रुद्रप्रयाग:वासुकीताल-त्रियुगीनारायण ट्रेकिंग रूट पर लापता हुए चारों युवकों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. हालांकि, पुलिस का एक युवक से मोबाइल फोन से संपर्क जरूर हुआ था लेकिन दोबारा फिर उनसे संपर्क नहीं हो पाया. ऐसे में पुलिस की पांच टीमें उनकी तलाश में लगी हुई है. पुलिस द्वारा इन लोगों की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जारी है. जैसे ही पुलिस को उनका कोई सुराग मिलता है पुलिस टीम उनको रेस्क्यू कर लेगी. वहीं, चारों ही युवक सुरक्षित हैं.
लोकेशन ट्रेस करने में जुटी पुलिस. रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर के मुताबिक, चारों युवक 13 जुलाई को केदारनाथ दर्शन के लिए गए थे. वहीं, उनका वासुकीताल से त्रियुगीनारायण जाने का प्रोग्राम बना. 13 जुलाई शाम को उन्होंने अपने एक परिचित को फोन करके कहा कि वो रास्ता भटक गए हैं और उन्हें नहीं पता है कि किधर जाना है. 14 जुलाई को उक्त व्यक्ति ने पुलिस को मामले की जानकारी दी.
पढ़ें-उत्तरकाशी: भागीरथी नदी में फंसी गाय, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की दो सर्च पार्टी युवकों की तलाश में भेजी थी. युवकों को जहां से आखिरी बार फोन आया वो जगह वासुकीताल थी. वहां भी टीम भेजी गई थी, लेकिन वहां युवक नहीं मिले. युवकों का फोन लगातार बंद आ रहा था. 15 जुलाई को युवकों की तलाश में पांच अलग-अलग टीमें भेजी गई. इसके अलावा हेलीकॉप्टर से दो बार सर्च किया गया है, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया.
पुलिस अधीक्षक भुल्लर ने बताया कि 16 जुलाई को नेटवर्क आने की वजह से एक युवक का फोन लग गया, जिसके बाद उनसे संपर्क किया गया है, लेकिन वे किसी जगह इस बारे में वे कोई जानकारी नहीं दे पाए. हालांकि, इस दौरान पुलिस ने उन्हें बोला कि वे जहां पर भी आग जलाकर धुंआ करने की कोशिश करें, ताकि उनकी लोकेशन ट्रेस हो पाए. चारों ने पुलिस को बताया है कि वे सुरक्षित हैं. ऐसे में पुलिस जल्द ही उनका रेस्क्यू कर लेगी.