उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर एक साथ चल रहे घोड़ा खच्चर, डंडी कंडी और पैदल यात्री, धक्के लगने से यात्री हो रहे चोटिल

Kedarnath Yatra 2023 मानसून की विदाई के बाद केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. लेकिन पैदल मार्ग पर घोड़ा खच्चर, डंडी कंडी और पैदल यात्री एक साथ चल रहे हैं, जिससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं कई श्रद्धालु धक्का लगने से घायल हो चुके हैं.

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 9, 2023, 1:15 PM IST

Updated : Oct 9, 2023, 1:28 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर चलना हुआ दूभर

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा इन दिनों परवान चढ़ी हुई है. अधिकांश केदार यात्री पैदल ही यात्रा कर रहे हैं, लेकिन पैदल मार्ग पर भारी दिक्कतें पैदल चलने वाले यात्रियों को हो रही हैं. पैदल मार्ग पर एक साथ धाम सवारी ले जाने वाले वाले घोड़े खच्चर, डंडी कंडी, सामान से लदे घोड़े खच्चर और पैदल चलने वाले यात्री चल रहे हैं. ऐसे में कई बार पैदल चलने वाले यात्री घोड़े खच्चरों से धक्का लगने के कारण चोटिल हो रहे हैं.

इन दिनों हर रोज 18 से 20 हजार यात्री केदारनाथ पहुंच रहे हैं. इनमें से अधिकांश यात्री पैदल यात्रा कर रहे हैं. जबकि कुछ यात्री घोड़े खच्चर, डंडी कंडी से भी चल रहे हैं. इस बीच सामान से लदे घोड़े खच्चर भी केदारनाथ पहुंच रहे हैं. जिससे पैदल चलने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतें हो रही हैं. पैदल यात्रियों को चलने के लिए रास्ता नहीं मिल पा रहा है. जैसे तैसे पैदल यात्री धक्के खाकर आगे की ओर बढ़ रहे हैं. कई बार घोड़े खच्चर के धक्के लगने से पैदल चलने वाले यात्री चोटिल भी हो रहे हैं. खासकर महिला यात्री काफी परेशान हैं.
पढ़ें-आज टूट जाएगा केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के आने का रिकॉर्ड! 16 लाख का आंकड़ा हो जाएगा पार

भीड़ का फायदा उठाकर घोड़े खच्चर संचालक सरकारी रेट से भी अधिक की डिमांड कर रहे हैं. घोड़ा खच्चर मजदूर यूनियन के अध्यक्ष गोविंद सिंह का कहना कि घोड़े खच्चर संचालक अधिक किराया इसलिए लेते हैं, पैदल मार्ग पर व्यवस्था सही नहीं हैं. बता दें कि पूर्व में भी घोड़ा खच्चर संचालकों की शिकायत आती रही है. जिसके बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की बात कही.

Last Updated : Oct 9, 2023, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details