रुद्रप्रयाग: वाहनों में ओवर लोडिंग किए जाने के साथ ही यात्रियों से अवैध किराया वसूलने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं. इसी देखते हुए सोमवार को प्रशासन और परिवहन विभाग ने बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे के अलावा ब्रांच मोटरमार्गों पर संयुक्त जांच अभियान चलाया है. दरअसल, सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक लगी सटल वाहन सेवाएं भी 5 किमी का यात्रियों से 40 रूपए किराया वसूल रही हैं और वाहन में सवारियां भर-भरकर बैठाई जा रही हैं. जिस चलते यात्रियों में आक्रोश बना हुआ है.
बता दें कि ओवरलोडिंग के अलावा अवैध किराया वसूले जाने की शिकायत के बाद आज उप जिलाधिकारी सदर बृजेश तिवारी एवं संभागीय परिवहन अधिकारी मोहित कोठारी ने संयुक्त जांच अभियान चलाया. कोविड -19 के दृष्टिगत परिवहन विभाग द्वारा पूर्व में चालकों को सख्त हिदायत देते हुए वाहन में सवारी क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक न बैठाए जाने और निर्धारित दरों पर किराया लिए जाने के लिए कहा था, लेकिन इसके बावजूद भी वाहन चालक नहीं माने और मनमानी करते रहे.